सरेराह युवक से लूटपाट कर भागा, फिर हुआ यह हश्र
- लूट के पांच हजार रुपए व आधार कार्ड बरामद, कटार सहित एक अन्य युवक गिरफ्तार
जोधपुर
Updated: February 27, 2022 01:42:42 am
सरेराह युवक से लूटपाट कर भागा, फिर हुआ यह हश्र
- लूट के पांच हजार रुपए व आधार कार्ड बरामद, कटार सहित एक अन्य युवक गिरफ्तार
जोधपुर
देवनगर थानान्तर्गत 12वीं रोड सर्किल के पास राह चलते एक युवक से मारपीट व छीना-झपट्टी कर हजारों रुपए व आधार कार्ड लूट लिया गया। पुलिस ने 12 घंटे में वारदात का खुलासा कर शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि बोम्बे मोटर्स सर्किल पर महेश छात्रावास के पीछे निवासी बालाराम मेघवाल शुक्रवार रात किसी कार्य से 12वीं रोड चौराहे की तरफ जा रहा था। चौराहे के पास पहुंचा तो पीछे से एक युवक आया और छीना-झपट्टी पर उतारू हो गया। उसने बालाराम की जेब से रुपए व आधार कार्ड लूट लिया और फिर भाग गया था। पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। हेड कांस्टेबल रावलसिंह, कांस्टेबल मोतीलाल, पिंटूसिंह, माधाराम व सुरेश कुमार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की और संभावित ठिकानों पर तलाश के बाद बम्बा मोहल्ला निवासी शाहरूख उर्फ अब्दुल रसीद पुत्र गुलाम हुसैन को हिरासत में लिया। वारदात स्वीकारने पर उसे गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही से लूट के पांच हजार रुपए व आधार कार्ड बरामद किया गया।
उधर, पुलिस ने गश्त के दौरान धारदार कटार लेकर घूम रहे चौहाबो में सेक्टर 11 निवासी केशाराम उर्फ केशू पुत्र वागाराम को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया। उससे कटार बरामद की गई।
पुलिस ने गश्त के दौरान धारदार कटार लेकर घूम रहे चौहाबो में सेक्टर 11 निवासी केशाराम उर्फ केशू पुत्र वागाराम को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया। उससे कटार बरामद की गई।

सरेराह युवक से लूटपाट कर भागा, फिर हुआ यह हश्र
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
