पुलिस के अनुसार युवती की शिकायत पर उसके घर के पास रहने वाले एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। चूंकि मामला सात साल पहले शुरू हुआ था, तब पीडि़ता नाबालिग थी। इसलिए पोक्सो की धाराएं भी लगाई गईं हैं।
आरोप है कि सात साल पहले आरोपी ने नाबालिग पीडि़ता से बलात्कार कर अश्लील वीडियो बना लिया था। फिर वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार करने लग गया था। सात साल तक वह पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा। गत दिनों पीडि़ता की सगाई हो गई थी। शादी की तारीख भी तय हो गई। इसका पता लगने पर आरोपी ने फर्जी आइडी से युवती बनकर मंगेतर को संदेश भेजे कि वह किसी और से प्यार करती है। उससे शादी नहीं करना चाहती है। यह संदेश देख युवक ने घरवालों से बात की। फिर युवती तक भी यह बात पहुंची। उसने घरवालों को पूरी बात बताई। फिर परिजन संग वो थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्ज करने के साथ ही मेडिकल कराया है।