scriptResult : 12 th Board साइंस और कामर्स रिजल्ट में बेटियों का दबदबा, पढ़े रिजल्ट की पूरी खबर | RBSE 12th Science and Commerce Result 2018 | Patrika News

Result : 12 th Board साइंस और कामर्स रिजल्ट में बेटियों का दबदबा, पढ़े रिजल्ट की पूरी खबर

locationजोधपुरPublished: May 23, 2018 11:13:38 pm

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

बेटियों ने फिर मारी बाजी : जोधपुर के 12 वीं बोर्ड में साइंस 89.56 और कॉमर्स 89.35 प्रतिशत रिजल्ट

RBSE 12th Science and Commerce Result 2018

RBSE 12th Science and Commerce Result 2018

जिले में विज्ञान का रिजल्ट 3.43 तो कॉमर्स का 2.01 प्रतिशत घटा

अभिषेक बिस्सा/ जोधपुर .
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को विज्ञान वर्ग व वाणिज्य वर्ग के घोषित परिणाम में जोधपुर जिले के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम फहराया। अफसोस इस बात का है कि पिछले वर्ष के मुकाबले दोनों ही वर्गों में रिजल्ट नीचे उतरा है। हालांकि इस बार भी पिछले साल की तरह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय मेरिट घोषित नहीं की गई। जोधपुर विज्ञान वर्ग का परिणाम गत वर्ष के मुकाबले 3.43 फीसदी तक घटा हैं। गत वर्ष रिजल्ट 92.99 प्रतिशत था, इस साल 89.56 प्रतिशत पर आकर सिमट गया।
जोधपुर में वाणिज्य वर्ग में परिणाम 89.35 प्रतिशत रहा है। पिछले साल यह रिजल्ट 91.36 रहा। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 2.01 फीसदी रिजल्ट घटा है। वाणिज्य व विज्ञान वर्ग के जारी परिणाम में एक बार फिर से बेटियां रिजल्ट प्रतिशत में आगे रही है। वाणिज्य वर्ग की बात करे तो छात्रों का परिणाम 86.53 प्रतिशत तो छात्राओं का परिणाम 94.74 फीसदी रहा। वहीं विज्ञान वर्ग में छात्र 88.39 तो छात्राएं 92.84 प्रतिशत पास हुई है।
–फैक्ट फाइल–

विज्ञान वर्ग

परीक्षा में पंजीयन – 12065
विद्यार्थी परीक्षा में बैठे – 11933

पास हुए- 10667

वाणिज्य वर्ग

परीक्षा में पंजीयन – 4088
विद्यार्थी परीक्षा में बैठे -3983

पास हुए – 3559
विज्ञान वर्ग में छात्रों का हाल

इतने पास- प्रथम श्रेणी – द्वितीय श्रेणी – तृतीय श्रेणी – उत्र्तीण
7770 5674 – 1891 – 15 – 190

विज्ञान वर्ग में छात्राओं के हाल
इतने पास – प्रथम श्रेणी – द्वितीय श्रेणी – तृतीय श्रेणी – उत्र्तीण
2917 -2413 -495 – 3 – 6

वाणिज्य वर्ग में जानिए छात्रों का परिणाम

इतने ने दी परीक्षा – प्रथम श्रेणी – द्वितीय श्रेणी – तृतीय श्रेणी – उत्र्तीण
2261 -1162 – 986 – 74 – 39
वाणिज्य वर्ग में छात्राओं का परिणाम
इतने पास – प्रथम श्रेणी – द्वितीय श्रेणी – तृतीय श्रेणी – उत्र्तीण

1298 – 996 – 282 – 5 – 15


वाणिज्य वर्ग का साल दर साल परिणाम वर्ष – प्रतिशत
2008-09 – 91.56
2009-10 – 90.42

2010-11 -93.72
2011-12 – 78.05

2012-13 – 82.78
2013-14 – 90.62

2014-15 – 85.45
2015-16 -88.22

2016-17 – 91.36
2017-18 – 89.35

विज्ञान वर्ग का साल दर साल परिणाम
2008-09 – 88.50
2009-10 – 85.97
2010-11 – 86.57

2011-12 -77.68
2012-13 – 81.90

2013-14 – 84.59
2014-15 – 89.70

2015-16 -90.98
2016-17 – 92.99

2017-18 – 89.56

साइंस में जोधपुर संभाग का रिजल्ट

जिला – प्रतिशत
बाड़मेर – 84.16

पाली – 84.80

जैसलमेर – 73.58

सिरोही – 87.05

जालोर – 87.79

कॉमर्स में जोधपुर संभाग का रिजल्ट

जिला – प्रतिशत

बाड़मेर -89.73

पाली – 91.13
जैसलमेर – 76.99

सिरोही – 92.77

जालोर – 91.10

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो