scriptसिर्फ नब्बे दिन में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया | Recruitment process will be completed only in ninety days | Patrika News

सिर्फ नब्बे दिन में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

locationजोधपुरPublished: Sep 14, 2018 09:13:03 pm

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

– कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
– 15 अक्टूबर कर पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया
– 1 नवम्बर से शुरू होगा बेसिक प्रशिक्षण
– चुनावी साल में युवाओं को मिलेगा फायदा

jodhpur

सिर्फ नब्बे दिन में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

जोधपुर. चुनावी साल में मतदाताओं को रिझाने के बहाने बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। राज्य के पुलिस के बेड़े में बहुत जल्द 13142 कांस्टेबल भर्ती हो जाएंगे। लिखित परीक्षा के नब्बे दिन में पूरे राज्य में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इतना ही नहीं, सवा तीन महीने में बेसिक प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रथम बैच में 3650 रिक्रूटों को बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (प्रशिक्षण) जय नारायण ने राज्य के सभी प्रशिक्षण संस्थानों को रिक्रूट कांस्टेबलों के बेसिक प्रशिक्षण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जुलाई में लिखित परीक्षा, नवम्बर में ट्रेनिंग शुरू
राज्य सरकार ने पुलिस बेड़े में कांस्टेबल के 13142 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की थी। इसके लिए 14 व 15 जुलाई को राज्यभर में लिखित परीक्षा ली गई थी। इसका परिणाम गत दिनों घोषित कर दिया गया है। सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा ४ सितम्बर से शुरू कर दी गई, जो सिर्फ एक महीने तक यानि 15 अक्टूबर तक पूरे राज्य में पूरी भी हो जाएगी। इसके बाद मेडिकल जांच व चरित्र प्रमाण-पत्र जमा कराने की प्रक्रिया होगी। जिसके पूर्ण होते ही एक नवम्बर से बेसिक प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा। प्रथम बैच में राज्य के दस प्रशिक्षण संस्थानों में 3650 रिक्रूटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आरपीटीसी में चल रही है शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा
लिखित परीक्षा में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा शुरू हो चुकी है। संभाग में पाली, जोधपुर ग्रामीण व पुलिस कमिश्नरेट की यह परीक्षा पूरी भी हो चुकी है।
प्रथम बैच में जोधपुर में बारह सौ रिक्रूट लेंगे प्रशिक्षण
प्रशिक्षण संस्थान का नाम रिक्रूट कांस्टेबल की संख्या

राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर 350
राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर 700

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर 500
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल किशनगढ़ 500
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खैरवाड़ा 500
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल झालावाड़ 250

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल अलवर 200
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भरतपुर 200

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल बीकानेर 200
पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल बीकानेर 250

——————————————————-
कुल 3650

—————
एक नवम्बर से शुरू होंगे प्रशिक्षण
मुख्यालय से एक नवम्बर से प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश मिले हैं। इसके लिए आरपीटीसी में तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।
-दिलीप कुमार जाखड़, उप महानिरीक्षक, राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जोधपुर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो