REET PAPER LEAK CASE - रीट परीक्षा पेपर लीक मामले का आरोपी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, एसओजी को सौंपा, देखें VIDEO...
जोधपुरPublished: May 12, 2022 07:54:58 pm
REET PAPER LEAK CASE - रीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में वांछित एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष भी पकड़ा, एसओजी को सौंपा
- 007 गैंग सरगना सहित दो गिरफ्तार


REET PAPER LEAK CASE - रीट परीक्षा पेपर लीक मामले का आरोपी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, एसओजी को सौंपा, देखें VIDEO...
REET PAPER LEAK CASE - जोधपुर. जिले की लोहावट थाना पुलिस ने देचू थानान्तर्गत ठाडिया गांव में आयोजित विवाह समारोह में गैंगवार के मामले में वांछित 007 गैंग सरगना के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक युवक एनएसयूआइ जालोर का जिलाध्यक्ष है और रीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में वांछित था। उसे एसओजी को सुपुर्द किया गया।