scriptरीट परीक्षार्थियों को क्यूआर कोड स्केनर से तुरन्त मिलेगा अनारक्षित टिकट | Reit examinees to get unreserved tickets instantly from QR code scanne | Patrika News

रीट परीक्षार्थियों को क्यूआर कोड स्केनर से तुरन्त मिलेगा अनारक्षित टिकट

locationजोधपुरPublished: Sep 23, 2021 11:26:35 pm

Submitted by:

Amit Dave

– जोधपुर मण्डल के 19 सहित उत्तर पश्चिम रेलवे के 106 स्टेशनों पर क्यूआर कोड सुविधा उपलब्ध

रीट परीक्षार्थियों को क्यूआर कोड स्केनर से तुरन्त मिलेगा अनारक्षित टिकट

रीट परीक्षार्थियों को क्यूआर कोड स्केनर से तुरन्त मिलेगा अनारक्षित टिकट

जोधपुर।
रेलवे की ओर से रीट परीक्षार्थियों को अनारक्षित टिकट प्राप्ति के लिए क्यूआर कोड स्केनर की सुविधा दी जा रही है। रेलवे की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के 108 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्केनर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिसके तहत यात्री यूटीएस मोबाइल टिकट एप में उक्त क्यूआर कोड स्केन करके सुगमता व शीघ्रता से अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकते है। रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार परीक्षार्थी यूटीएस मोबाइल टिकट एप का उपयोग करके अनारक्षित टिकट प्राप्त करने से कतार में खड़े हुए बिना सुगमता से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा यूटीएस मोबाइल टिकट एप में रिचार्ज करने पर यात्रियों को 5 प्रतिशत बोनस भी दिया जाता है।

उत्तर पश्चिम रेलवे क्यूआर कोड सुविधा
मण्डल— स्टेशन संख्या
जयपुर—- 42
जोधपुर— 19
अजमेर— 23
बीकानेर— 22
———————
कुल—- 106
——————-
यह व्यवस्थाएं भी कर रहा रेलवे
रेलवे की ओर से रीट परीक्षार्थियों की सुगम यात्रा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन, नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बें लगाना, टिकट प्राप्ति के लिए वर्तमान में संचालित काउन्टरों के अलावा विशेष काउन्टरों का संचालन।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो