scriptगणतंत्र दिवस पर जोधपुर की इन 94 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, संभागीय आयुक्त ने किया ध्वजारोहण | republic day 2020 celebration in jodhpur | Patrika News

गणतंत्र दिवस पर जोधपुर की इन 94 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, संभागीय आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

locationजोधपुरPublished: Jan 26, 2020 10:21:34 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

शहर में गणतंत्र दिवस समारोह रविवार सुबह 9 बजे उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। जहां मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली।

republic day 2020 celebration in jodhpur

गणतंत्र दिवस पर जोधपुर की इन 94 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, संभागीय आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

वीडियो : गौतम उडेलिया/जोधपुर. शहर में गणतंत्र दिवस समारोह रविवार सुबह 9 बजे उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। जहां मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि विभिन्न प्रतिभावन विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों-कर्मचारियों एवं समाजसेवियों सहित 94 लोगों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। समारोह में इस बार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस परामर्श केन्द्र निर्मला विश्नोई के नेतृत्व में महिला पुलिस की ‘सेल्फ डिफेन्स‘ का प्रदर्शन गणतंत्र दिवस पर विद्यालयी बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम, लेजियम एवं डंबल्स के कार्यक्रम भी हुए। सिविल डिफेन्स विभाग द्वारा आपातकाल में बचाव की विधियों का जीवंत प्रदर्शन भी हुआ। विभिन्न विभागों की आकर्षक झंाकियंा भी निकाली गई।
यह हुए सम्मानित

समारोह में एसजीएफ आई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सॅाफ्ट बॅाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खुशबू एवं जयवद्र्धन चौहान, सब जूनियर नेशनल वुशु चैम्पियनशिप में साल्टलेक कोलकता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर असरार खान, स्कूल नेशनल गेम्स बॅाक्सिंग देहरादून में स्वर्ण पदक एवं गुहावटी में कंास्य पदक प्राप्त करने पर विधि गिरी, एशिया कम अण्डर 17 गेम्स सॉफ्टबॅाल चैम्पियनशिप जोहोर मलेशिया में कंास्य पदक विजेता सुरेश, सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप कटक ओडिय़ा में स्वर्ण पदक विजेता नलिन कौशिक, 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने पर मुस्कान शर्मा, राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अॅाफ द डीफ प्रतियोगिता में 800 मीटर एवं 1500 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हितेश कुमार, राष्ट्रीय पैरा सिटिंग वालीबॅाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निर्मला देवी, वुशू एवं मुक्केबाजी खेल में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर में पदक लाने पर चिरागी चौहान तथा तिरूवन्तपुरम केरल में आयोजित 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में स्वर्ण पदक विजेता हार्दिक सिंह पंवार को सम्मानित किया गया।
समारोह में निर्वाचन व राजस्व न्यायालय में सराहनीय कार्य करने पर उपखण्ड अधिकारी ओसियंा रतनलाल रेगर, टिड्डी नियंत्रण एवं विशेष खराबा गिरदावरी के कार्य में लूणी के तहसीलदार नारायणलाल सुथार, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं के लिए विकास अधिकारी महेश चौधरी, विभागीय कार्यों को पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता से निर्वहन करने पर डॉ एसएन मेडिकल कॅालेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ. दिलीप कच्छवाहा, नसबंदी अॅापरेशन में शत-प्रतिशत सफलता के लिए जिला अस्पताल पावटा के प्रमुख विशेषज्ञ सर्जरी डॉ पीसी गुप्ता, नेशनल परिवार नियोजन प्रोग्राम में सेटेलाइट चिकित्सालय प्रतापनगर की चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका सिंह, ट्रोमा सेन्टर में आने वाले रोगियों को तत्परता से सेवा देने पर एमडीएम अस्पताल के सह आचार्य डॉ विकास राजपुरोहित, टिड्डी दल नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य करने पर टीडी विभाग के वनस्पति संरक्षण अधिकारी पवन कुमार चौहान, औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य करने पर रीको सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हरिनारायण बुनकर, खसरा, रूबेला अभियान एवं विभिन्न अभियानों में जिला प्रजनन शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल कुमार दवे, राज्य एवं अंतर राज्य चुनावों में सामाजिक सेवा, आपदा प्रबंधन में सहयोग करने पर गृह रक्षा केन्द्र के कम्पनी कमाण्डर विरेन्द्रसिंह राठौड़ तथा राजस्थान उच्च न्यायालय के नवीन भवन में संपूर्ण विद्युतीकरण कार्य बेहतरीन तरीके से संपन्न करवाने के लिए आरएसआरडीसीली. यूनिट 2 के परियोजना अधिकारी अजय किशन मूथा को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सहायक अभियंता अनामिका पुरोहित, सहायक निदेशक कृषि विस्तार के कृषि पर्यवेक्षक भागुराम देवासी, जिला कलक्टर के निजी सहायक जयकिशन सोलंकी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डलनाथ फं ाटा दईजर मण्डोर के शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्यक(समसा) के सहायक परियोजना समन्वयक रज्जाक मोहम्मद, कोषाधिकारी शहर के सहायक लेखाधिकारी प्रथम आभा त्रिवेदी, राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय की प्रवक्ता विद्युत शंातनु चौधरी, संभागीय आयुक्त कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी इकबाल अहमद, तहसीलदार लोहावट कार्यालय के सूचना सहायक भीमाराम, उपखण्ड अधिकारी बाप के सूचना सहायक राजेन्द्र कुमार, अध्यापिका विमला सिंघवी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डी की वरिष्ठ अध्यापिका चंदा सिंघवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पार्क विस्थापित भील बस्ती कालीबेरी के अध्यापक महेश कुमार भाटी, राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के वरिष्ठ व्यायाम प्रशिक्षिका अंजु मेवाड़ा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय संासी बस्ती भदवासिया की अध्यापिका ललिता सोढा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता इन्दु लक्ष्मी संाखला, मथुरादास माथुर चिकित्सालय के नर्स श्रेणी प्रथम गजेन्द्र कुमार जयपाल, संयुक्त निदेशक पशुपालक प्रशिक्षण संस्थान के पशु चिकित्सा सहायक हरभजराम विश्नोई, राजकीय अधिवक्ता मय अतिरिक्त महाधिवक्ता के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार माथुर, उम्मेद अस्पताल की नर्स प्रथम निर्मल विश्नोई, डॉ एसएन मेडिकल कॅालेज की नर्स ग्रेड द्वितीय सुनिता कल्ला, पुलिस आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ सहायक दशरथ सिंह, अतिरिक्त निदेशक(प्रशासन) ह.च.मा.रीपा के वरिष्ठ सहायक मदनसिंह, प्रोटोकाल अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक(सेवानिवृत) राधाकिशन परिहार तथा सहायता शाखा के कनिष्ठ सहायक रामचन्द्र सियाग को सम्मानित किया गया।
समारोह में नगर निगम के कनिष्ठ लिपिक रशीद खान, पंचायत समिति तिंवरी के कनिष्ठ सहायक राजूराम, जिला कलक्टर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक ललित किशोर दाधीच, जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के कनिष्ठ सहायक जसवंत पुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कनिष्ठ सहायक मदन गोपाल, तहसीलदार बालेसर के पटवारी महीराम, जिला कलक्टर भूअभिलेख के पटवारी रूघनाथ राम, उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा कार्यालय के स्वयं सेवक ललित कुमार, जेडीए के गेंगमैन हमीराराम विश्नोई, संभागीय आयुक्त कार्यालय के सहायक कर्मचारी भेराराम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उपखण्ड ओसियंा के सहायक कर्मचारी रामसिंह भाटी, सहायता शाखा के सहायक कर्मचारी प्रेम प्रकाश बंजारा, मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ जिला कलक्टर के सहायक कर्मचारी मनीष कुमार गोयल, अतिरिक्त कलक्टर भूमि रूपान्तरण के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मोहम्मद शाहिद, जिला परिषद के सहायक कर्मचारी पवन सोलंकी, नगर निगम की सफ ाई कर्मचारी लीला एवं कालूराम, तहसील कार्यालय के सूचना सहायक राजकुमार भाटी, तहसीलदार बिलाड़ा के भू.अ.निरीक्षक गजेन्द्रसिंह तथा तहसीलदार बिलाड़ा के पटवारी रामस्वरूप भाखर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में अपराधियों से मुठभेड के दौरान अपने प्राणों का बलिदान करने पर मरणोपरान्त स्वर्गीय जोरावर सिंह, ईलेवंथ क्रियेटिव इवेंट कार्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमंाशु चौहान, उर्दू के क्षेत्र में सेमीनार, चर्चाएं एवं कवि सम्मेलन के आयोजन के लिए शीन मीम हनीफ, उत्सव के मुख्य समन्वयक के रूप में सक्रिय रूप से कार्य करने पर मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानीराम मालू एवं मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव मुकेश खत्री, सीपीआर जागरूकता और प्रशिक्षण के लिए राजेन्द्र तातेड़, महिला शिक्षा के क्षेत्र एवं रक्तदान शिविरों के आयोजन करने पर प्रमोद कच्छवाहा, समाजसेवा, स्वच्छता, वृक्षारोपण आदि के लिए सोहनलाल गोयल, जहरीले संापों को पकडकऱ सुरक्षित स्थानों पर छोडऩे एवं समाजसेवा के लिए मोहम्मद ईस्माइल रंगरेज, संावरलाल परिहार, तुलसीदास राज, हेमसिंह सोलंकी, पूरण प्रकाश मेघवाल एवं विक्रम जटिया को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार समाजसेवा के लिए रमेश भारती, स्वरोजगार के लिए कैम्प आयोजित करने के लिए राकेश बंजारा, युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित करने पर अशोक गहलोत, पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अनिल बोहरा, बालिका शौचालय निर्माण के लिए अंकुर चौधरी, सामाजिक एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में विशेष कार्य करने पर सुरेश सागर, स्वच्छता, जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के लिए प्रशिता सारस्वत एवं समाज सेवा के लिए अनिल सिंह बडगुर्जर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो