Train Reservation- अब रेल यात्रियों के पांच वर्ष से छोटे बच्चों के लिए भी होगी सीट रिजर्व, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
जोधपुरPublished: Jan 14, 2022 10:40:59 pm
-नन्हे-मुन्ने रेलयात्रियों के लिए आरक्षण सुविधा शुरू
- माता-पिता को देना होगा पूरी सीट का किराया


Train Reservation- अब रेल यात्रियों के पांच वर्ष से छोटे बच्चों के लिए भी होगी सीट रिजर्व, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
जोधपुर। अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और आपके नन्हें-मुन्नों की आयु पांच वर्ष से भी कम है तो आपको रेलवे पूरी बर्थ मुहैया करवाएगी, बशर्ते आप उस पूरी सीट का वयस्क का किराया अदा करने को तैयार है। जी हां, भारतीय रेल ने नन्हें-मुन्ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए(Train Reservation) आरक्षण प्रणाली में इस तरह का व्यापक बदलाव किया है।