scriptकोरोना की मार के बीच दूषित जलापूर्ति से परेशान शहरवासी | Residents troubled by contaminated water supply amid Corona hit | Patrika News
जोधपुर

कोरोना की मार के बीच दूषित जलापूर्ति से परेशान शहरवासी

– शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से आ रही शिकायतें
 

जोधपुरApr 23, 2021 / 12:26 am

Avinash Kewaliya

कोरोना की मार के बीच दूषित जलापूर्ति से परेशान शहरवासी

कोरोना की मार के बीच दूषित जलापूर्ति से परेशान शहरवासी,कोरोना की मार के बीच दूषित जलापूर्ति से परेशान शहरवासी,कोरोना की मार के बीच दूषित जलापूर्ति से परेशान शहरवासी

जोधपुर।
एक ओर कोरोना की मार से लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर दूषित जलापूर्ति लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बन चुकी है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पीले और दुर्गंध युक्त पेयजल की सप्लाई पिछले चार-पांच दिन में होना सामने आया। स्थानीय लोगों ने इसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों तक शिकायत भी पहुंचाई। लेकिन इसके बावजूद किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है।
खास बात यह है कि हर 10 से 15 दिन के भीतर 24 घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है। इंदिरा गांधी नहर में क्लोजर भी शुरू हो चुका है जो कि अभी करीब 50 दिन और चलेगा। ऐसे में शटडाउन के बाद जब पहली सप्लाई होती है तो सबसे ज्यादा दूषित पानी की शिकायतें आती है। कई क्षेत्रों में विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी के सैम्पल लिए हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई समाधान नहीं होता।
यहां से पिछले एक सप्ताह में आई शिकायतें
– शहर के भीतर सिटीपुलिस क्षेत्र

– उम्मेद चौक क्षेत्र
– ईदगाह क्षेत्र

– पावटा व महामंदिर क्षेत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो