scriptबारहवीं कला वर्ग में जोधपुर का रिजल्ट 88.36 प्रतिशत | Result of Jodhpur 88.36 percent in 12th arts | Patrika News

बारहवीं कला वर्ग में जोधपुर का रिजल्ट 88.36 प्रतिशत

locationजोधपुरPublished: Jun 02, 2018 12:13:08 am

Submitted by:

Abhishek Bissa

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को 12वीं कला वर्ग का परिणाम घोषित

Rajasthan,RBSE 10th result,RBSE 12th Class Result,Rajasthan Board of Secondary Education rajasthan,

बारहवीं कला वर्ग में जोधपुर का रिजल्ट 88.36 प्रतिशत

– प्रदेश में जोधपुर की 20वीं रैंक

– जोधपुर में बेटे 87.81 तो बेटियां 89.17 प्रतिशत उत्तीर्ण

– गत वर्ष के मुकाबले 0.18 प्रतिशत परिणाम गिरा

– परीक्षा में कुल 24113 विद्यार्थियों का पंजीयन
– 23600 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

– 20853 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

जोधपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को 12वीं कला वर्ग का परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में जोधपुर जिले का परिणाम 88.36 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल परिणाम 88.54 प्रतिशत रहा। जो गत वर्ष के मुकाबले 0.18 प्रतिशत घटा है। हमेशा की तरह इस बार भी बेटों के मुकाबले बेटियां आगे रही। जोधपुर में परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में बेटों का परिणाम 87.81 फीसदी रहा तो बेटियां 89.17 प्रतिशत रहा। इस बार जोधपुर में 24113 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें से 20 हजार 8 सौ 53 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें लड़के 14 हजार 14 शामिल थे तो लड़कियां 9 हजार 5 सौ 86 सम्मिलित हुई। वहीं इस परिणाम में जोधपुर जिले से 12 हजार 3 सौ 5 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, उधर 8 हजार 5 सौ 48 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। इस वर्ष पूरे प्रदेश में जोधपुर की 20वीं रैंक रिजल्ट प्रतिशत में आई हैं।
विद्यार्थियों का श्रेणीवार रिजल्ट जानिए

प्रथम-10170

द्वितीय-9132

तृतीय-1539

उत्तीर्ण- 12

जानिए छात्रों का रिजल्ट

प्रथम- 5408

द्वितीय-5833

तृतीय -1057

उत्तीर्ण- 7

जानिए छात्राओं का रिजल्ट
प्रथम-4762

द्वितीय-3299

तृतीय-482

उत्तीर्ण-5

———————–

जोधपुर में गत 5 वर्ष का परिणाम

2014- 77.33

2015- 82.87

2016-80.54

2017-88.54

2018-88.36

————————-

संभागीय जिले में जोधपुर सबसे पीछे
जिला – प्रतिशत

सिरोही – 92.53

जैसलमेर – 90.71

पाली -90.36

जालोर -90.34

बाड़मेर – 89.55

जोधपुर- 88.36

——

प्रदेश में जोधपुर 20वें स्थान पर

बारहवीं कला वर्ग के घोषित परिणाम में प्रतिशत के आधार पर जोधपुर जिला 20वें स्थान पर हैं। कला वर्ग के परिणाम में जिला टॉप-10 में भी जगह नहीं बना पाया हैं, जबकि प्रथम स्थान पर सिरोही जिला रहा है।
जिले का नाम – रैंक

सिरोही – 1

राजसमंद – 2

भीलवाड़ा – 3

सीकर – 4

बारां – 5

चूरू – 6

जैसलमेर – 7

नागौर – 8
पाली – 9

जालोर – 10

बूंदी – 11

जयपुर – 12

टोंक – 13

बाड़मेर – 14

श्रीगंगानगर – 15

भरतपुर – 16

हनुमानगढ़ – 17
अलवर – 18

बीकानेर – 19

जोधपुर – 20

नाम- पूजा

माता- गीता

पिता-कानाराम

स्कूल-राबाउमावि लूणी

प्रतिशत-92.8

———

——————-

नाम- सोनू

माता- रामेश्वरी देवी
पिता- पूसाराम

स्कूल- दी सर्वोदय सीसै

प्रतिशत- 92.60
———

नाम- दिनेश कुमार

माता- अंजू देवी

पिता- रूपाराम

स्कूल- महर्षि गौतम सीस

ैप्रतिशत- 91.60
————-

नाम- स्मृति विश्नोई

माता- शायरी देवी
पिता- अजय

स्कूल- अक्षपद महर्षि गौतम सीसै

प्रतिशत- 91.20

——–
नाम- दिव्या शर्मा

माता- नीतू

पिता- धर्मेन्द्र शर्मा

स्कूल- राउमावि सिवांची गेट प्रथम पुलिया

प्रतिशत- 91.40

——
नाम- हितेश कुमार सोलंकी

माता- दरिया देवी

पिता- सुखराज सोलंकी

स्कूल- महर्षि गौतम सीसै

प्रतिशत- 90.60

————

नाम- पूर्णिमा प्रजापत

माता- प्रेम कुमारी

पिता- जगदीश चंद प्रजापत
स्कूल- महर्षि गौतम सीसै

प्रतिशत-90.80

————

नाम- रेंवत सिंह

माता- नैनू कंवर

पिता- आईदानसिंह

स्कूल- होली स्पिरिट सीसै

प्रतिशत- 90

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो