scriptजोधपुर में 12वीं कॉमर्स का परिणाम 95.44 फीसदी | Results of 12th Commerce in Jodhpur 95.44 percent | Patrika News

जोधपुर में 12वीं कॉमर्स का परिणाम 95.44 फीसदी

locationजोधपुरPublished: Jul 13, 2020 11:02:52 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
 
लेकिन… कॉमर्स का गढ़ माने जाने वाले जोधपुर की प्रदेश में 12वीं रैंक

रिजल्ट में फिर बेटियों का दबदबा

गत वर्ष के मुकाबले 3.66 फीसदी रिजल्ट बढ़ा

फैक्ट फाइलवाणिज्य वर्गपरीक्षा में पंजीयन – 3600

विद्यार्थी परीक्षा में बैठे -3507
पास हुए – 3347

जोधपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को 12वीं वाणिज्य वर्ग के घोषित परिणाम में जोधपुर जिले के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया हैं। इस साल 3.66 फीसदी परीक्षा परिणाम गत वर्ष के मुकाबले बढ़ा है, जबकि पिछले साल कॉमर्स का परिणाम 91.78 प्रतिशत रिजल्ट रहा। कॉमर्स में बेटे 94.33 प्रतिशत तो बेटियां 97.58 फीसदी पास हुईं हैं।
कॉमर्स के गढ़ जोधपुर से आगे प्रदेश के 12 जिले
जोधपुर को चाट्र्ड अकाउंटेंट की नगरी भी कहा जाता है। क्योंकि सर्वाधिक देश को सीए हमारा जोधपुर देता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में कॉमर्स को लेकर जोधपुर के विद्यार्थियों में इसका क्रेज घटा है। बहुत कम विद्यार्थी कॉमर्स का चयन करते है। सरकारी स्कूलों में भी कॉमर्स पढऩे की ज्यादा सुविधा नहीं है। कई पद रिक्त पड़े है। बहरहाल, कॉमर्स का रिजल्ट देने में जोधपुर की पूरे प्रदेश में 13वीं रैंक है। वहीं प्रदेश में झुंझुनूं व नागौर जिला संयुक्त स्थान पर बराबर रहा है, दोनों का रिजल्ट प्रतिशत 96.72 प्रतिशत रहा।
ये जिले हमसे आगे

जिला – परिणाम प्रतिशत
बूंदी -99.30

हनुमानगढ़- 98.37
करौली – 97.66

धौलपुर-97.45
अलवर – 96.82

सीकर-96.77
दौसा-96.76

झुंझुनूं-96.72

नागौर-96.72
बाड़मेर-96.28

जालोर-95.75

चूरू-95.51
जोधपुर-95.44

————————————————————-
वाणिज्य वर्ग में जानिए छात्रों का परिणाम
प्रथम श्रेणी – द्वितीय श्रेणी – तृतीय श्रेणी – उत्र्तीण
1346 -724 -63 – 45

————

वाणिज्य वर्ग में छात्राओं का परिणाम

प्रथम श्रेणी – द्वितीय श्रेणी – तृतीय श्रेणी – उत्र्तीण
962 – 178 -2 – 27
———————
वाणिज्य वर्ग का साल दर साल परिणाम वर्ष – प्रतिशत

2008-09 – 91.56
2009-10 – 90.42

2010-11 -93.72
2011-12 – 78.05

2012-13 – 82.78
2013-14 – 90.62

2014-15 – 85.45
2015-16 -88.22

2016-17 – 91.36
2017-18 – 89.35
2018-19 – 91.78
2019-20 – 95.44

———–

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो