19 करोड़ में सुधर रही जोधपुर की सड़कें
60 किलोमीटर सड़कों का हो रहा विकास कार्य

जोधपुर. शहर में कोरोना महामारी के कारण पिछले करीब तीन माह से थमे सड़क विकास के कार्य अब गति पकडऩे लगे हैं। जिले की करीब 60 किलोमीटर विभिन्न सड़कों के चौड़ाईकरण, सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण, मरम्मत सहित अन्य विकास कार्य पर करीब 19 करोड़ रुपए के विकास कार्य अब जल्द पूरे होंगे। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात का मौसम नजदीक है, इसलिए जिन सड़कों का काम बरसात से पहले किया जाना सम्भव है, उसे तेजी से पूरा किया जाए। साथ ही अन्य सड़कों का काम भी समयबद्ध रूप से पूरा करने का प्रयास करें, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। अधीक्षण अभियंता महेन्द्रसिंह ने बताया कि जोधपुर शहर को चार जोन में बांटकर सड़कों का विकास कार्य किया जा रहा है।
लॉकडाउन में दूसरों के लिए रक्त देने वालों का सम्मान से नवाजा
जोधपुर. लाल बूंद जिदंगी रक्षक सेवा संस्थान की ओर से रक्तदाता सम्मान समारोह महावीर उद्यान पावटा में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक डॉ सुनील बीस्ट, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निर्मला बिश्नोई, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ नगेन्द्र शर्मा, संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सचिव रवि तिवाड़ी व सुनिल सियाग ने बताया कि कार्यक्रम में रक्तदाताओं, प्लेट्लेट्स डोनर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व रक्तदान जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर आपातकालीन टीम प्रभारी मुकेश शर्मा, रमेश इनानिया, पूनमचंद चौहान, जेठू सिंह, किशनलाल लखारा, बुद्धिप्रकाश, खेमसिंह चारण, अनिल कछवाहा, जसवंत सिंह भाटी आदि उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज