पुलिस के अनुसार फलोदी में आमला गांव निवासी पूनाराम हुड्डा (59) पुत्र अलसाराम जाट सुबह रोडवेज बस स्टैण्ड पर खड़ी अजमेर जाने वाली बस के कांच की सफाई कर रहा था। इस बीच, चालक का पांव फिसल गया और वो सिर के बल नीचे गिर गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां आस-पास के यात्री जमा हुए। रोडवेज कर्मचारियों को पता लगा तो वे चालक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन भी अस्पताल पहुंचे। रोडवेज के मुख्य समय पालक रामजीवन पुत्र अणदाराम जाट ने मर्ग दर्ज करवाया। एएसआइ चैनाराम ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा। एएसआइ दिलीप सिंह को जांच सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक पूनाराम कुछ दिन बाद ही सेवानिवृत्त होने वाले थे।