जोधपुर

रोडवेज शुरू करेगा खुद की पार्सल सेवा

– एक एजेंसी के काम छोडऩे पर रोडवेज को मिलने वाली आय पर पड़ा असर
– आय बढाने के लिए खुद चालू करेगा सेवा

जोधपुरNov 17, 2019 / 08:46 pm

Amit Dave

रोडवेज शुरू करेगा खुद की पार्सल सेवा

जोधपुर।
राजस्थान रोडवेज यात्रियों को उनको मंजिल तक पहुंचाने के साथ खुद की पार्सल सेवा भी शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में रोडवेज उच्च प्रबंधन ने अधिकारियों की मीटिंग लेकर यह निर्देश दिया है कि वह सभी संभावनाएं तलाशी जाए जिसमें निगम आम जनता को अच्छी व सुलभ पार्सल सेवा की जा सके। साथ ही, रोडवेज की आय में वृद्धि की जा सके। रोडवेज प्रबंधन पार्सल सेवा में आए को लेकर उत्साहित है कि इसमें नवाचार किया जा सकता है। इससे निगम को एक और स्थाई आय का स्त्रोत जाएगा।

दो एजेंसियों को ठेका, एक निरस्त

वर्तमान में यह कार्य मुख्यालय की ओर से दो अलग-अलग एजेंसियों को ठेका देकर करवाया जा रहा है। इसमें एक एजेंसी केवल डीलक्स बसों में पार्सल सेवा का कार्य कर रही है। दूसरी एजेंसी बाकी सभी प्रकार की बसों की श्रेणियों में यह सेवा देती है। पिछले कुछ समय से दूसरी एजेंसी का ठेका रोडवेज प्रबंशन ने निरस्त कर दिया है। इससे रोडवेज को पार्सल सेवा से मिलने वाली आय में कमी हुई है। यदि रोडवेज प्रशासन इसमें और कोताही बरतता है तो निगम को और हानि उठानी पड़ सकती है इसलिए रोडवेज प्रबंधन ने मीटिंग कर यह निर्णय लिया कि रोडवेज अब स्वयं इस कार्य को करेगी। इससे रोडवेज में आय में वृद्धि होगी।

यात्रियों को लूट से मिलेगी राहत

वर्तमान में निजी एजेंसी द्वारा मनमाने तरीके से पार्सल की दरें वसूली जा रही है। रोडवेज की पार्सल सेवा शुरू करने से आम यात्री को निजी एजेंसी द्वारा की जा रही मनमाफिक लूट से राहत मिलेगी। वहीं, रोडवेज की पार्सल सेवा से पार्सल के वजन व आकार के अनुसार दरें निर्धारित होगी व सभी से समान दरें ली जाएगी।
—-

मुख्यालय में उच्च प्रबंधन की बैठक में डिपो स्तर पर पार्सल सेवा शुरू करने की संभावनाओं पर निर्देश मिले थे। इसको लेकर डिपो स्तर पर कवायद चल रही है।

बीआर बेड़ा, मुख्य प्रबंधक
जोधपुर डिपो

Home / Jodhpur / रोडवेज शुरू करेगा खुद की पार्सल सेवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.