बाइक सवार लुटेरे ने निकाला खंजर, गले से छीनी सोने की चेन, देखें VIDEO
जोधपुरPublished: Aug 26, 2023 10:41:27 am
शहर में लुटेरों के हौसले बुलंद होते जा रहा हैं। ताजा मामला शनिवार सुबह शहर के बॉम्बे मोटर्स सर्किल का है, जहां एक लुटेरा चाकू की नोक पर चेन लूट कर भाग गया
जोधपुर। शहर में लुटेरों के हौसले बुलंद होते जा रहा हैं। ताजा मामला शनिवार सुबह शहर के बॉम्बे मोटर्स सर्किल का है, जहां एक लुटेरा चाकू की नोक पर चेन लूट कर भाग गया। दरअसल पीड़ित विकास कांकरिया और भंवरलाल ने बताया कि बाइक सवार एक लुटेरा जालोरी गेट से बॉम्बे मोटर चौराहे तक बाइक पर लगातार उनके आगे पीछे चल रहा था। इस पर जब हमने उससे पीछा करने का कारण पूछा तो उसके कहा कि फेसबुक या इंस्टाग्राम चलाते हो, हमारे मना करते ही लुटेरे ने खंजर निकाल डराना शुरु कर दिया।