जोधपुर में रन फॉर वन दौड
पर्यावरण बचाने शहरवासियों ने निभाई भागीदारी
न्यायाधीशों ने लगाए पौधे, वनविभाग ने किए वितरित

जोधपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जिला व महानगर विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागृति के लिए रविवार सुबह 'रन फ ॅार वनÓ दौड़ मेडिकल कॅालेज, पंाचबती से संवित सर्कल तक आयोजित हुई। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप मेहता ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। मेडिकल कॅालेज से पंाचबती व संवित सर्कल तक हुई 'रन फ ॅार वनÓ दौड़ में न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, पीटीएस, आरपीटीसी, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, एनएसएस, स्काउटिंग, एनसीसी, विश्वविद्यालय, शिक्षा विभाग व स्कूली छात्र-छात्राएं, खेल, चिकित्सा, नगर निगम, जेडीए, वन विभाग, मयूर चौपासनी विद्याश्रम, बोधि इंटरनेशनल स्कूल, विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, संस्था, महिलाओं व बच्चों ने बड़ी संख्या में दौड़ में भागीदारी निभाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। दौड़ समाप्ति पर गांधी शंाति प्रतिष्ठान परिसर में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संगीत राज लोढा, संदीप मेहता, पी के लोहरा, विजय कुमार विश्नोई, अरूण भंसाली, पुष्पेन्द्रसिंह भाटी, दिनेश राज मेहता व विनीत कुमार ने नीम, पीपल व सरेस के पौधे लगाए। वन विभाग की ओर से दौड़ में आये सभी प्रतिभागियों को नीम, सरेस, शीशम, पीपल, बड़ सहित अन्य प्रजाति के पौधे प्रदान किए। कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देव कुमार खत्री, जिला महानगर विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धेश्वर पुरी, विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला समरेन्द्रसिंह व जिला प्रशासन से एडीएम सीमा कविया, अयूब खान, एडीसीपी निर्मला विश्नोई सहित न्यायिक अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज