---- शादी वाले घरों में चिन्ता सोने-चांदी के भावों में तेजी से शादी वाले घरों में मायूसी छा गई है। आगामी आखा तीज की सीजन में आने वाली शादियों में ऑर्डर अभी से बुक होते है ताकि समय पर ज्वैलरी मिल जाए । ऐसे में शादियों वाले घरों में भारी चिन्ता की लहर है क्योंकि सोना-चांदी 10 से 15 प्रतिशत तेज हो गए है । ज्वैलर्स भी चिंतित है कम भावो में लिए गए ऑर्डर पूरा करना मतलब भारी घाटा सहना है।
---- ऑर्डर पूरे करना मुश्किल हो गया इण्डिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेन्ट नवीन सोनी ने बताया कि कोविड के भयावह हालातों से अभी सर्राफा बाजार उभरा भी नही था कि अचानक रुस के यूक्रेन पर हमले से दोनों कीमती धातुओं में भारी तेजी आ गई । कोविड के कारण काफी शादियां करीब 1 माह बाद अप्रेल में होनी है। ऐसे में स्टॉक मेंटेन करना और ऑर्डर पूरे करना मुश्किल हो गया है। उम्मीद है जल्द हालात सुधरेंगे।
-- ज्वैलर्स-ग्राहक चिंतित सर्राफा व्यवसायी कमल सर्राफ ने बताया कि सोने-चांदी में तेजी से बाजार लड़खड़ा गया है। ग्राहक और ज्वैलर्स चिन्ता में है। वर्तमान हालात में दोनों कीमती धातुओं के भावों के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।
----