scriptOMG ! सादुलपुर में मौत के बाद भी एक व्यक्ति नरेगा में कर रहा काम | Even after death in Sadulpur, a person working in NREGA in churu | Patrika News

OMG ! सादुलपुर में मौत के बाद भी एक व्यक्ति नरेगा में कर रहा काम

locationजोधपुरPublished: Jun 21, 2017 11:42:00 am

Submitted by:

Rakesh gotam

ख्याली गांव निवासी रमेश कुमार ने ग्राम पंचायत ख्याली के पदाधिकारियों के खिलाफ नरेगा जॉब कार्ड में फर्जी कार्य दिखाकर भुगतान उठाने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाने की मांग की है।

MGNREGA churu

ख्याली गांव निवासी रमेश कुमार ने ग्राम पंचायत ख्याली के पदाधिकारियों के खिलाफ नरेगा जॉब कार्ड में फर्जी कार्य दिखाकर भुगतान उठाने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाने की मांग की है।

इस संबंध में थानाधिकारी एवं एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में लिखा है कि ख्याली निवासी नंदराम की मृत्यु दो सितंबर 2008 को हो चुकी है। जिसका मृत्यु प्रमाण-पत्र जयपुर नगर निगम की ओर से जारी किया गया था। ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने मृतक को जॉब कार्डमें दिखाकर गबन किया है। इसी प्रकार मुनेश देवी को 124 दिन का कार्य दिखाकर भुगतान उठा लिया गया।
इसके अलावा सज्जन कुमार, बाला देवी, प्रतापसिंह आदि को भी कार्य पर दिखाकर फर्जी भुगतान उठा लिया गया तथा मौजीराम, सुमेरसिंह, सूरजभान को 190 दिन कार्य पर दिखाकर भुगतान उठा लिया गया। ज्ञापन में शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो