BAD MINTON----संस्कार बना इंडिया का नम्बर 1 खिलाड़ी
जोधपुरPublished: Jan 10, 2022 04:59:19 pm
- ऑल इंडिया अंडर-17 लडक़ों का एकल खिताब जीता
- अपने आयु वर्ग में इंडिया का नम्बर 1 खिलाडी बना, जोधपुर का पहला खिलाड़ी


BAD MINTON----संस्कार बना इंडिया का नम्बर 1 खिलाड़ी
जोधपुर।
पंचकुला में आयोजित ऑल इंडिया अंडर 17 बैडमिंटन का खिताब जोधपुर के संस्कार सारस्वत ने जीत जोधपुर का नाम रोशन किया है। संस्कार ने आंध्र प्रदेश के नूमर शेख को अंडर-17 बॉयज सिंगल्स ऑल इंडिया सब जूनियर रेंकिंग के फ ाइनल में सीधे गेमों में 21-9, 21-13 से आसानी से परास्त कर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही संस्कार अपने आयु वर्ग में भारत के नम्बर 1 खिलाड़ी बन गए है। संस्कार के खिताब जीतने पर जोधपुर में खेलप्रेमियों व उनके परिजनों ने खुशी मनाई।
--
5 वर्ष की उम्र से ही खेलना शुरू कर दिया, कड़ी मेहनत की
संस्कार को खेल विरासत में ही मिल गया। संस्कार के परिवार में उसके पिता, दादा व भुआ खिलाड़ी रहे। संस्कार के पिता राज सारस्वत बैडमिंटन में स्टेट चैम्पियन रह चुके है। भुआ भी बैडमिंटन खिलाड़ी व दादा ओमप्रकाश बॉक्सर रहे है। संस्कार ने 5 साल की उम्र से ही खेलना शुरू कर दिया और अपने पिता के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत की। दिन में 3-4 घंटे एक्सरसाइज व 5-6 घंटे बैडमिंटन प्रेक्टिस करता था। इससे पहले अंडर-14 में संस्कार ने स्वर्ण पदक जीता था।
---
पुलेला गोपीचंद एकेडमी में ले रहा टे्रनिंग
वर्तमान में संस्कार बैडमिंटन के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद की हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में रहकर ट्रेनिंग ले रहा है। पंचकुला में हुए टूर्नामेंट में वह हैदराबाद से ही वहां भाग लेने गया था।
----
प्रशिक्षण का खर्च उठाएंगे मंत्री शेखावत
जोधपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने संस्कार को नेशनल सिंगल बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने की शुभकामनाएं देते हुए संस्कार के प्रशिक्षण का आर्थिक भार वहन करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के सचिव कपिल गुप्ता व इंडिया के पूर्व बैडमिंटन नम्बर 1 खिलाड़ी रहे एम बरुआ ने भी संस्कार को चैम्पियन बनने पर बधाई दी।