Sardarpura Assembly Seat: विधायक दल का नेता बन कैसे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे गहलोत, जानिए दिलचस्प किस्सा
जोधपुरPublished: Oct 17, 2023 01:34:10 pm
सरदारपुरा सीट शुरू से ही दिग्गजों के हाथ में रही।
जयकुमार भाटी, जोधपुर। सरदारपुरा सीट शुरू से ही दिग्गजों के हाथ में रही। पूर्व यूआईटी अध्यक्ष मानसिंह देवड़ा के यहां से चुनाव जीतने के बाद पूरे प्रदेश में यह बात उठी कि विधायक दल का नेता किसे बनाया जाए। उस समय मारवाड़ की राजनीति में दबदबा रखने वाले परसराम मदेरणा भी चुनाव जीते थे।