scriptIllegal Mining : सैटेलाइट इमेजिंग से बजरी खनन पकड़ा, जेसीबी व 9 डम्पर जब्त | Satellite imaging caught gravel mining, JCB 9 dumper seized | Patrika News

Illegal Mining : सैटेलाइट इमेजिंग से बजरी खनन पकड़ा, जेसीबी व 9 डम्पर जब्त

locationजोधपुरPublished: Aug 07, 2022 10:58:02 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

– लूनी नदी से 1687 मैट्रिक टन बजरी का अवैध खनन, अब दस गुना रॉयल्टी होगी वसूल

,

Illegal Mining : सैटेलाइट इमेजिंग से बजरी खनन पकड़ा, जेसीबी व 9 डम्पर जब्त,Illegal Mining : सैटेलाइट इमेजिंग से बजरी खनन पकड़ा, जेसीबी व 9 डम्पर जब्त

जोधपुर।
जिला विशेष टीम (ग्रामीण) (DST) ने बिलाड़ा थानान्तर्गत (Police station Bilara) बाला गांव (Bala village) से निकलने वाली लूनी नदी के बहाव क्षेत्र में दबिश देकर बजरी के अवैध खनन (Illegal bajari mining) में लिप्त एक जेसीबी और नौ डम्पर जब्त कर सात जनों को (1 JCB, 9 dumper seized in illegal mining) पकड़ा गया है।माइनिंग विभाग की जांच में मौके पर 1687 मैट्रिक टन बजरी चोरी (1687 Mt Ton illegal bajari stoled) होने का पता लगा है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि बाला गांव में लूनी नदी के बहाव क्षेत्र से बड़े स्तर पर बजरी के अवैध खनन होने की सूचना मिली। सैटेलाइट इमेजिंग के आधार (Illegal mining caught from Settelite imaging) पर नदी का बारीकी से निरीक्षण किया गया।अवैध खनन की पुष्टि होने पर डीएसटी प्रभारी एसआइ दीपसिंह चौहान के नेतृत्व में चिमनाराम, श्रवण भंवरिया, देवाराम बिश्नोई, मदन मीना, कमाण्डो भरत चौधरी व गोपाल और माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने आधी रात दबिश दी। वहां जेसीबी से बजरी का खनन कर डम्पर में लोडिंग की जा रही थी। पुलिस ने बजरी से भरे दो और सात खाली डम्पर जब्त किए।
जबकि जेसीबी का चालक जेसीबी लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो वह जेसीबी छोड़ अंधेरे में भाग गया। पुलिस ने जेसीबी जब्त की। मौके से ताम्बडि़या निवासी रामनिवास पुत्र हनुमानराम जाट, हिंगोली निवासी सुनील पुत्र श्रीराम बिश्नोई, जितेन्द्र पुत्र सोनाराम बिश्नोई, ओस्तरा निवासी प्रकाश पुत्र पूनाराम बिश्नोई और नांदिया प्रभावती निवासी भंवरलाल पुत्र अर्जुनराम बिश्नोई को पकड़ा गया।
इनसे पूछताछ में सामने आया कि राजूराम व जेसीबी मालिक श्रवण रुपए लेकर डम्पर में बजरी भरवाते हैं। पुलिस व माइनिंग विभाग से बचने के लिए रैकी भी करते हैं। इस पर पुलिस ने रैकी करने वाले रावर की ढाणी निवासी राजूराम पुत्र बिरमराम बिश्नोई व खनन सरगना जेसीबी मालिक पालासनी निवासी श्रवण पुत्र प्रकाश माली को भी हिरासत में लिया गया। राजूराम बिलाड़ा थाने में दर्ज जानलेवा हमला व राजकार्य में बाधा डालने के मामले में दो साल से वांछित था।
दस गुना वसूला जाएगा जुर्माना
कार्रवाई के दौरान पटवारी को मौके पर बुलाया गया। जांच करने पर सामने आया कि सरकारी जमीन पर 1687 मैट्रिक टन बजरी का अवैध खनन व चोरी हो चुकी है। गिरफ्त में आने वालों से इसकी दस गुना रॉयल्टी वसूली जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो