जोधपुर

कल से स्कूल स्टार्ट, किड्स की बढ़ी धड़कनें

गर्मी की लम्बी व मजेदार छुट्टियों के बाद एक बार फिर स्कूल स्टार्ट हो रहे हैं।

जोधपुरJun 29, 2019 / 10:54 pm

Sikander Veer Pareek

कल से स्कूल स्टार्ट, किड्स की बढ़ी धड़कनें

जोधपुर. गर्मी की लम्बी व मजेदार छुट्टियों के बाद एक बार फिर स्कूल स्टार्ट हो रहे हैं। सीबीएसई पैटर्न के कई स्कूल तो खुल गए और उनमें पढ़ाई शुरू हो गई। कुछ स्कूल 1 जुलाई से स्टार्ट होंगे। छुट्टियों के बाद फिर से बैग व बॉटल संभालते बच्चे नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा टेंशन बच्चों की ‘मम्मीÓ को है। अब फिर वही डेली रूटीन, रात दस बजे तक बच्चों को सुलाना और जल्दी उठाना, उनके लंच तैयार कर स्कूल बस या स्कूल तक छोडऩा। कुछ ने बताया कि छुट्टियां बच्चों की नहीं, एेसा लगता है कि जैसे हमारी भी साथ ही चल रही थी।
यूनिफार्म से लेकर बैग सेट करने की भी चिंता

बच्चों को न्यू युूनिफार्म और न्यू बैग दिलाने के लिए भी पैरेंट्स बाजार में शनिवार को खरीदारी करते देखे गए। इसके अलावा कहीं बच्चों ने तो कहीं उनके अभिभावकों ने स्कूल बैग्स में बुक्स व नोटबुक रखी। महामंदिर निवासी सोनू ने बताया कि सबसे बड़ा टास्क इन दिनों बच्चों को जल्दी उठाकर स्कूल भेजने का है। लीला ने कहा कि समर वैकेशंस के चलते लंबे समय से बच्चे सुबह देरी से उठते थे, लेकिन अब उन्हें फिलहाल पन्द्रह दिन जल्दी उठने की आदत डलवाना भी किसी चैलेंज से कम नहीं है।

Home / Jodhpur / कल से स्कूल स्टार्ट, किड्स की बढ़ी धड़कनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.