scriptबर्थ-डे के दो दिन पूर्व शावक लक्ष्मी को मिला दूसरा जीवनदान | Second Life of Lakshmi, got two days before birth day | Patrika News
जोधपुर

बर्थ-डे के दो दिन पूर्व शावक लक्ष्मी को मिला दूसरा जीवनदान

आहारनाल में तकलीफ से परेशान थी लक्ष्मी

जोधपुरOct 17, 2018 / 01:05 am

jitendra Rajpurohit

Second Life of Lakshmi, got two days before birth day

बर्थ-डे के दो दिन पूर्व शावक लक्ष्मी को मिला दूसरा जीवनदान

जोधपुर. कायलाना के पास माचिया जैविक उद्यान में स्थित वन्यजीव चिकित्सालय के शिशु केयर यूनिट में करीब एक वर्षीय लायन शावक ‘लक्ष्मीÓ को ऑपरेशन कर बचा लिया गया। ‘लक्ष्मीÓ को एक वर्ष के दौरान दूसरी बार जीवनदान मिला है। दीपावली की रात जन्मी ‘लक्ष्मीÓ के आहारनाल में तकलीफ बढऩे के बाद जयपुर के वन्यजीव विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अरविन्द माथुर को खास तौर से ऑपरेशन के लिए जोधपुर बुलाया गया। करीब एक घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान उसे ऑक्सीजन की सुविधा भी मुहैया करवाई गई। माचिया के वन्यजीव चिकित्सक डॉ. श्रवणसिंह राठौड़, उपवन संरक्षक महेश चौधरी, एसीएफ महिपालसिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोकाराम पंवार, हेडकेयर टेकर राजेश बारासा, वन्यजीव चिकित्सा सहायक महेन्द्र गहलोत, टीना, वनरक्षक सुरेश जाट व दिलीप आदि वनकर्मियों में ऑपरेशन के दौरान सहयोग किया। ऑपरेशन के बाद शावक लक्ष्मी बिलकुल स्वस्थ है। एक सप्ताह में वह सामान्य हो जाएगी। लक्ष्मी के बड़े भाई लायन कैलाश और रियाज माचिया जैविक उद्यान के स्टार वन्यजीवों में से हैं। जूनागढ़ से लाई गई एशियाटिक लॉयनेस ‘आरटीÓ ने एक साल पहले दीपावली की रात दो शावकों को जन्म दिया था। महालक्ष्मी पूजन के दौरान सिंह लग्न में जन्में शावकों में नर शावक की जन्म के कुछ देर बाद ही मौत हो गई लेकिन मादा शावक को बचा लिया गया था।

Home / Jodhpur / बर्थ-डे के दो दिन पूर्व शावक लक्ष्मी को मिला दूसरा जीवनदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो