7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग को अकेली देख कर दी ऐसी ​घिनौनी हरकत

- घर जाकर पीडि़ता ने परिजन को बताई आपबीती, आरोपी फरार

2 min read
Google source verification

नाबालिग से छेड़छाड़

जोधपुर.

पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में शौच करने घर से निकली एक नाबालिग से एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की। पीडि़ता ने घर जाकर परिजन को अवगत कराया तो वे थाने पहुंचे और एफआइआर दर्ज कराई। आरोपी फरार है।

पुलिस के अनुसार नाबालिग से छेड़छाड़ करने के संबंध में नामजद आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है। एडीसीपी को जांच सौंपी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

आरोप है कि 14 साल की पीडि़ता शौच के लिए मकान के पास पहाड़ी पर गई थी, जहां उसे अकेले देख अपने पास बुलाया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। इससे पीडि़ता घबरा गई। वह किसी तरह खुद को छुड़ाकर वहां से भाग गई। घर जाकर उसने परिजन को आपबीती बताई। तब परिजन मौके पर पहुंचे और फिर थाने जाकर एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्ज करने के साथ ही मेडिकल कराया है।

12 वीं के छात्र ने घर में लगाया फंदा, हुई मौत

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-17 स्थित मकान में मंगलवार को एक छात्र ने फंदा लगा लिया। ऐसे में परिजन उसे एम्स ले गए, लेकिन जान नहीं बच सकी। चौहाबो थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि सेक्टर-16 निवासी 19 वर्षीय तनिष्क पुत्र गुलशन रतनानी ने मकान में फंदा लगा लिया। उसे फंदे पर लटका देख मां व बहन ने नीचे उतारा और पिता को सूचित कर एम्स ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की मामले को लेकर एम्स पहुंची, लेकिन अंधेरा होने से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। ऐसे में शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। संभवत: बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मृतक 12 वीं प्राइवेट का छात्र था। पिता निजी नौकरी करते है और मां गृहिणी है। फिलहाल घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले का खुलासा जांच के बाद ही लग पाएगा।