जोधपुर

सीनियर नर्सिंग ऑफिसर 9 युवकों को लगा चुका है संविदा पर नर्सिंगकर्मी

– एसीबी जोधपुर ने एम्स के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को अलवर में एसीबी को सौंपा

जोधपुरJun 19, 2021 / 12:50 am

Vikas Choudhary

सीनियर नर्सिंग ऑफिसर 9 युवकों को लगा चुका है संविदा पर नर्सिंगकर्मी

जोधपुर.
एम्स का सीनियर नर्सिंग ऑफिसर अलवर की ईएसआइसी हॉस्पीटल एण्ड मेडिकल कॉलेज में नौ युवकों को संविदा पर नर्सिंगकर्मी लगा चुका है। एसीबी को उसके घर की तलाशी में मिली सूची में यह स्पष्ट हुआ। जोधपुर में मकान से पकड़े जाने के बाद एसीबी जोधपुर ने उसे अलवर में एसीबी के हवाले किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत ने बताया कि मूलत: अलवर हाल डीपीएस-सांगरिया बाइपास पर पाŸवनाथ सिटी निवासी महिपाल यादव एम्स में सीनियर नर्सिंगकर्मी है। वह स्थाई कर्मचारी है। अलवर एसीबी की सूचना पर जोधपुर की एसीबी ने उसे गुरुवार रात घर से पकड़ा था। तलाशी लेने पर घर से 80 हजार रुपए व बेरोजगार युवकों की एक सूची मिली। जिनमें 15-17 युवकों के नाम थे। इनमें से नौ जनों का वह अलवर मेडिकल कॉलेज में संविदा कर्मचारी के तौर पर चयन करवा चुका है। प्रत्येक से चार महीने की तनख्वाह अग्रिम ली गई थी। यह राशि संविदाकर्मी लगाने वाली कम्पनी के लिए थी। बदले में उसे कमीशन मिलना था। रात को उसे लेकर एसीबी अलवर रवाना हुई, जहां जांच अधिकारी को शुक्रवार सुबह आरोपी सौंप दिया गया।

Home / Jodhpur / सीनियर नर्सिंग ऑफिसर 9 युवकों को लगा चुका है संविदा पर नर्सिंगकर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.