जोधपुर

RAILWAY: डीआरएम ऑफिस में सेनिटाइजेशन

– यूपीआरएमएस ने किया

जोधपुरMay 10, 2021 / 10:54 pm

Amit Dave

RAILWAY: डीआरएम ऑफिस में सेनिटाइजेशन

जोधपुर।
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (यूपीआरएमएस) जोधपुर मण्डल ने कोरोना महामारी में रेलकर्मियों की सुरक्षा के तहत मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यलय के विभिन्न कार्यालयों को सेनिटाइज किया। यूपीआरएमएस के मण्डल सचिव अजय शर्मा ने बताया कि डीआरएम ऑफि स के लेखा कार्यालय, ऑपरेटिंग, बिजली, कार्मिक, कॉमर्शियल व जनरल शाखा सहित सार्वजनिक गलियारे में हाइपोक्लोराइड से सेनिटाइज किया गया। संघ के मुकेश सिंह, राजेश शर्मा, विनय व भरत जोशी सहित सगंठन के अनेक पदाधिकारियों ने सेवाएं दी।

रेलवे कार्यस्थलों पर हाईपोक्लोराइड छिड़काव
जोधपुर।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन की ओर से रेलकर्मियों की सुरक्षा के लिए सोमवार को रेलवे कार्यालयों में हाईपोक्लोराइड का छिडकाव किया गया। यूनियन के मण्डल सचिव मनोजकुमार परिहार ने बताया कि आरक्षण कार्यालय, रेस्ट हाउस, गार्डी रेस्ट हाउस, आरपीएफ. चौकी, केस ऑफि स, जोधपुर रेलवे स्टेशन, गार्ड लॉबी, कैरेज व वेगन कार्यालय, डीसीटीआई ऑफि स, ट्रेनिंग प्रशिक्षण केन्द्र, आरपीएफ. महिला बैरक कॉलोनी, डीएस कॉलोनी, वर्कशॉप कॉलोनी, नई लोको कॉलोनी, पुरानी लोको कॉलोनी, बिजली विभाग कार्यालय, वॉशिंग लाईन, सहा मं अभि/मुख्यालय में छिड़काव किया गया।

कन्टेनमेंट जोन में काढ़ा वितरण
जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 16 में घोषित कन्टेंटमेंट जोन में घर-घर में काढ़ा वितरण किया गया। क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अनिल माथुर व वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम सांगा के नेतृत्व में बालाजी मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं ने आयुर्वेद काढ़ा बनाकर वितरण किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.