जोधपुर

रेलवे कॉलोनियों व रेलवे कार्यालयों में सेनिटाईजेशन

– रेलकर्मियों से सोशल डिस्टेंसिंग व अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील

जोधपुरMay 08, 2021 / 05:41 pm

Amit Dave

रेलवे कॉलोनियों व रेलवे कार्यालयों में सेनिटाईजेशन

जोधपुर।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन की ओर से कोरोना संक्रमण से रेलकर्मियों की सुरक्षा के लिए रेलवे आवास व कार्यालयों में हाईपोक्लोराईड का छिडकाव किया गया। यूनियन कार्यकर्ताओं ने रेलवे नेहरू कॉलोनी, डीएस कॉलोनी, वर्कशॉप कॉलोनी, नई लोको कॉलोनी, पुरानी लोको कॉलोनी, बिजली विभाग कार्यालय, वॉशिंग लाईन, सहा मं अभि/मुख्यालय में छिड़काव किया। मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि हाईपोक्लोराइड का छिडकाव निरन्तर सभी रेलवे कॉलोनी व सभी रेलवे आवास सेनिटाइजर किए जाएंगे। जिसमें संगठन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता सहयोग देंगे। उन्होंने सभी रेलकर्मियों व उनके परिजनों से सोशल डिस्टेन्स बनाए रखने व अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की।
—–
बैंककर्मियों को वैक्सीन देने की मांग
जोधपुर।
ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन ने सरकार से बैंककर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन मुहैया करवाने की मांग की। युनाईटेड फ्रंट ऑफ बैंक यूनियन्स के प्रदेश संयोजक महेश मिश्रा ने सरकार से वैक्सीन का इंतजाम प्राथमिकता के आधार पर करने की मांग की।

Home / Jodhpur / रेलवे कॉलोनियों व रेलवे कार्यालयों में सेनिटाईजेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.