scriptSettlement on government land will now be regulated even on 20 feet wi | शहर की सरकार ने एक फैसले से खुल जाएगी हजारों परिवारों की किस्मत, जानिए कैसे | Patrika News

शहर की सरकार ने एक फैसले से खुल जाएगी हजारों परिवारों की किस्मत, जानिए कैसे

locationजोधपुरPublished: May 26, 2023 01:18:47 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

अभी सरकारी जमीन पर बसी आबादी का नियमन 30 फुट सड़क होने पर ही किया जाता है। इससे कई स्थानों पर पट्टे देने में समस्या आ रही है।

01_5.jpg
सौरभ पुरोहित, जोधपुर। चुनावी साल में सरकारी भूमि पर बसी बस्तियों के नियमन की शर्तों में शिथिलता देने की तैयारी है। जोधपुर का नगर निगम उत्तर इस बारे में प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इसमें 20 फुट की सड़क होने पर भी नियमन करने का प्रावधान शामिल है। अभी तक यह शर्त 30 फुट सड़क की है। निगम यह प्रस्ताव अब सरकार को भेजेगा। सूत्रों ने बताया कि इस बारे में गुरूवार को मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी महिपाल भारद्वाज ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में महापौर कुंती परिहार और राज्य पशुधन आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने इसकी सहमति जताई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.