जोधपुर

जेएनवीयू में जनरल स्ट्रीम वाले होंगे पास, प्रोफेशनल स्ट्रीम की होगी परीक्षाएं

– विवि की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कई निर्णय- बीए, बीकॉम, बीएससी होंगे प्रमोट- बीई, बीएड, एलएलबी, फार्मेसी की होगी परीक्षाएं- स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष को लेकर कोई निर्णय नहीं- पीएचडी की मौखिक परीक्षाएं ऑनलाइन होगी

जोधपुरAug 07, 2020 / 11:44 am

जय कुमार भाटी

जेएनवीयू में जनरल स्ट्रीम वाले होंगे पास, प्रोफेशनल स्ट्रीम की होगी परीक्षाएं

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक गुरुवार को एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विवि में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने को लेकर कई निर्णय किए। सामान्य स्ट्रीम बीए, बीकॉम और बीएससी के छात्र-छात्राएं प्रमोट किए जाएंगे, जबकि इंजीनियरिंग, फार्मेसी, बीएड और एलएलबी के छात्र छात्राओं के लिए भविष्य में परीक्षा करवाए जाने की संभावना जताई गई है। इन सभी पाठ्यक्रमों का निर्णय इनके नियामक संस्थानों के अधीन रहेगा। साथ ही स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष पर भी कोई निर्णय नहीं किया गया। इनका निर्णय सुप्रीम कोर्ट में यूजीसी के मामले के अधीन छोड़ दिया गया।
छात्र-छात्राओं के लिए ये निर्णय हुए
– स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा, लेकिन उन्हें अंकतालिका नहीं मिलेगी। द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष की परीक्षा देने के बाद उनके औसत अंकों के आधार पर प्रथम वर्ष की अंकतालिका स्नातक पूरी होने के बाद दी जाएगी।
– स्नातक द्वितीय वर्ष में प्रथम वर्ष के औसत अंक और ५ प्रतिशत बोनस अंक देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।
– स्नातक तृतीय वर्ष पर कोई निर्णय नहीं।

– स्नातकोत्तर में सेमेस्टर सिस्टम है। द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को प्रथम सेमेस्टर के औसत अंक देकर तृतीय सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा।
– स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर पर कोई निर्णय नहीं।
नियामक संस्थानों के कारण इनकी परीक्षाएं होगी
– अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण संस्थान (एआइसीटीई) ने इंजीनियङ्क्षरग की परीक्षाएं करवाने को कहा है। एेसे में एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने पर सहमति हुई।
– राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) ने भी बीएड परीक्षाएं करवाने को कहा है। एेसे में विवि बीएड परीक्षा भी ले सकता है।

– राष्ट्रीय फार्मेसी परिषद् (एनसीपी) के कारण डी. फार्मा की परीक्षाएं भी ली जाएगी।
– बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने विधि के छात्रों की परीक्षाएं लेने को कहा है। एेसे में एलएलबी और एलएलएम की परीक्षाएं करवाई जा सकती है।
विवि के कई निर्णयों पर आपत्ति
– राज्य सरकार ने स्नातक प्रथम वर्ष मे १०वीं और १२वीं के अंकों के आधार पर अंक देकर प्रमोट करने को कहा था ताकि पूरे प्रदेश में एकरुपता बनी रही लेकिन जेएनवीयू स्नातक खत्म होने पर प्रथम वर्ष के अंकों की गणना करेगा।
– पूरे प्रदेश में केवल जेएनवीयू ने ही प्रमोट के नियम जारी किए हैं, जबकि राजस्थान विवि जयपुर, मोहनलाल सुखाडि़या उदयपुर, एमडीएस अजमेर, महाराजा गंगासिंह विवि बीकानेर ने अभी तक कोई निर्णय नहीं किया। एेसे में प्रमोट करने के नियम में एकरुपता नहीं रहेगी।
– स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के लिए राज्य सरकार ने मूल्यांकन प्रक्रिया बताने को कहा था लेकिन जेएनवीयू ने कोई निर्णय नहीं लेकर सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ दिया।

पीएचडी की मौखिक परीक्षा ऑनलाइन
लॉकडाउन के दौरान जेएनवीयू में १०० से अधिक शोधार्थियों ने अपने थीसिस जमा करवा दी है। अब उन्हें मौखिक परीक्षा का इंतजार है जो बाहरी परीक्षक लेते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश बाहरी वीक्षक मना कर रहे हैं। एेसे में अब ऑनलाइन माध्यम से ही मौखिक परीक्षा लेने का निर्णय किया गया है ताकि पीएचडी डिग्री नहीं रुके।

Hindi News / Jodhpur / जेएनवीयू में जनरल स्ट्रीम वाले होंगे पास, प्रोफेशनल स्ट्रीम की होगी परीक्षाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.