scriptसत्संग ही सबसे बड़ा दान | shree ram katha in kudi housing board | Patrika News

सत्संग ही सबसे बड़ा दान

locationजोधपुरPublished: Oct 26, 2017 06:10:02 pm

कुड़ी में श्रीराम कथा

shree ram katha in kudi housing board

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 में चल रही श्रीराम कथा में चतुर्थ दिन संत मुरलीधर ने भगवान राम के जीवन का विस्तार से वर्णन सुनाया।

बासनी(जोधपुर). कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 में चल रही श्रीराम कथा में चतुर्थ दिन संत मुरलीधर ने भगवान राम के जीवन का विस्तार से वर्णन सुनाया। संत ने प्रवचन में बताया कि सत्संग से बड़ा कोई दान नहीं है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रभु का नाम जपना चाहिए। प्रभु के भजन करने चाहिए। इसके साथ ही कौशल्या संवाद, राम जन्म सहित विभिन्न प्रसंग सुनाए गए। कथा में रामजी के भजनों से माहौल राममय हो गया। कथा में उपस्थित लोग भगवान राम के जीवन प्रसंग सुनकर भाव विभोर हो गए और महिलाएं नाचने लगी।

कथा श्रवण में रहे उपस्थित
आयोजन समिति के सचिव घनश्याम मालवीय ने बताया की कथा के प्रारम्भ में सोहनलाल चौधरी, लक्षमण पारीक, श्याम चौधरी एवं लालसिंह राजपुरोहित ने रामायण का तिलक व पुष्पहार पहनाकर पूजा अर्चना की। आयोजन में विनोद संगल, कैलाश धारीवाल, नाथूराम पंवार, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, नारायण सिंह, आशीष अग्रवाल सहित कई अतिथि उपस्थित रहे। कथा में बुधवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर आयोजन समिति के श्रवण सिंह धर्मधारी, भंवर मालवीय, डीआर सैन, विवेक शर्मा एवं समिति की महिला सचिव विनीता चौधरी, कैलाश देवी चौधरी, सरस्वती देवी, अमृता चौधरी, मंजू मालवीय, बीनल मालवीय सहित आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कथा श्रवण का लाभ उठाया।
———————————-

बासनी(जोधपुर). कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 में चल रही श्रीराम कथा में चतुर्थ दिन संत मुरलीधर ने भगवान राम के जीवन का विस्तार से वर्णन सुनाया। संत ने प्रवचन में बताया कि सत्संग से बड़ा कोई दान नहीं है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रभु का नाम जपना चाहिए। प्रभु के भजन करने चाहिए। इसके साथ ही कौशल्या संवाद, राम जन्म सहित विभिन्न प्रसंग सुनाए गए। कथा में रामजी के भजनों से माहौल राममय हो गया। कथा में उपस्थित लोग भगवान राम के जीवन प्रसंग सुनकर भाव विभोर हो गए और महिलाएं नाचने लगी।

कथा श्रवण में रहे उपस्थित
आयोजन समिति के सचिव घनश्याम मालवीय ने बताया की कथा के प्रारम्भ में सोहनलाल चौधरी, लक्षमण पारीक, श्याम चौधरी एवं लालसिंह राजपुरोहित ने रामायण का तिलक व पुष्पहार पहनाकर पूजा अर्चना की। आयोजन में विनोद संगल, कैलाश धारीवाल, नाथूराम पंवार, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, नारायण सिंह, आशीष अग्रवाल सहित कई अतिथि उपस्थित रहे। कथा में बुधवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर आयोजन समिति के श्रवण सिंह धर्मधारी, भंवर मालवीय, डीआर सैन, विवेक शर्मा एवं समिति की महिला सचिव विनीता चौधरी, कैलाश देवी चौधरी, सरस्वती देवी, अमृता चौधरी, मंजू मालवीय, बीनल मालवीय सहित आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कथा श्रवण का लाभ उठाया।

ट्रेंडिंग वीडियो