जोधपुर

#ShuddhKaYuddha : फेक न्यूज़ के खिलाफ एकजुट हुए प्रबुद्धजन

लोगों ने कहा, पत्रिका के अभियान से मिली प्रेरणा, आमजन तक पंहुचाएंगे संदेश

जोधपुरNov 10, 2018 / 11:38 pm

Kanaram Mundiyar

Shuddh Ka Yuddha : फेक न्यूज़ के खिलाफ एकजुट हुए प्रबुद्धजन

जोधपुर/फलोदी.
राजस्थान पत्रिका और फेसबुक के साझा अभियान ‘ शुद्ध का युद्ध ‘ के तहत शनिवार को फलोदी में आयोजित कार्यक्रम में चेंजमेकर्स, वॉलिंटियर्स, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रबुद्धजन को सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ से समाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लोगों को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए सही और गलत खबर को पहचानने के बारे में विस्तार से समझाया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर सच, राय और अफवाह में फर्क समझने के लिए अलग-अलग उदाहरण देकर शंका-समाधान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजन ने एक स्वर में कहा कि वे इस अभियान को आमजन तक पहुंचाएंगे। लोगां ने कहा कि वे सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरों को सोच-समझ और उसकी प्रमाणिकता जांच ही फॉरवर्ड करेंगे।

नुक्कड़ नाटक से जगाई जागरूकता
जोधपुर. राजस्थान पत्रिका और फेसबुक की साझा मेजबानी में शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत शनिवार को जोधपुर के उम्मेद उद्यान में आमजन को फेक न्यूज के बारे में जागरूक किया गया। रंगकर्मी व प्रस्तोता अमित व्यास और टीम ने ‘बेवकूफ ना बनें’ विषयक इस रोचक, मनोरंजक और ज्ञानवृद्धक नाटक के माध्यम से आमजन को फेक न्यूज के खिलाफ जागरूक किया। जागो-जागो रे बन्दे, जागो रे… संवाद लोगों को बहुत पसंद आया। उन्होंने फेक न्यूज होती क्या है, उसकी पहचान कैसे करनी है, फेक न्यूज के कारण हमें व समाज को क्या नुकसान होता है के बारे में नाटक के जरिए लोगों को समझाया। लोगों ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी मुहिम जारी रहनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग फेक न्यूज के प्रति सजग हो सके। आमजन ने इस दौरान मेरा वोट, मेरा संकल्प मुहिम के तहत मतदान का संकल्प भी किया

Home / Jodhpur / #ShuddhKaYuddha : फेक न्यूज़ के खिलाफ एकजुट हुए प्रबुद्धजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.