
SPORTS---- श्याम ने जीता बेड़ा कप
जोधपुर।
सरदार क्लब के गोल्फ कोर्स में रविवार को बेड़ा गोल्फ कप का आयोजन किया गया। गोल्फ र नरेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता रेलवे अधिकारी श्यामसिंह रहे। दूसरे स्थान पर सूर्यवीर व तीसरे स्थान पर अभिमन्यु रहे। सीनियर वर्ग के विजेता मदनसिंह व जितेंद्रसिंह आउवा रहे। मैच के बाद अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
---
हिन्दू क्रिकेट कप में खिलाडिय़ों का दिखा उत्साह
जोधपुर।
वीरू क्रिकेट एकेडमी में रविवार को ओपन ट्रायल रखी गई। हिन्दू क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर ट्रायल में करीब 220 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। आयोजन सचिव सुखदेवसिंह देवल ने बताया कि सुबह 9 बजे वीरू क्रिकेट एकेडमी में ओपन ट्रायल रखी गई, जिसमें खिलाडिय़ों में काफ ी उत्साह देखने को मिला। देवल ने बताय कि ट्रायल में वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने खिलाडिय़ों का ट्रायल लियाअगली टाइल अगले रविवार को रखी जाएगी। उस ट्रायल में खिलाडिय़ों की ट्रायल जोधपुर शहर के सीनियर क्रिकेटर्स के साथ रखी जाएगी
--
Published on:
04 Apr 2021 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
