क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 10.06 लाख रुपए ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है।
इस दिन लगने वाला है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानिए कितना पड़ेगा असरसीकर। क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 10.06 लाख रुपए ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है। चार निवेशकर्ताओं ने ठगी करने वाली वोस्क्रो कंपनी से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कंपनी से जुड़े लोगों ने चारों पीड़ितों को झांसे में लेकर 10 लाख रुपए इन्वेस्ट करवाए थे, लेकिन उन्हें अब तक ना तो कॉइन दिए और ना ही रुपए लौटाए। आरोपियों ने पीड़ितों को हिमाचल प्रदेश के कई ट्यूर करवाए और मीटिंग्स लेते थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार रींगस इलाके के रहने वाले शशि कुमार जांगिड़ सहित चार लोगों ने कंपनी से जुड़े घनश्याम योगी निवासी नीमनगर रींगस,, गजानंद योगी निवासी रूपपुरा, थोई, सुभाष यादव निवासी रुपपुरा थोई, राजीव निवासी नरवाना सिटी जिंद हरियाणा, सुभाष शर्मा निवासी सदर मंडी, हिमाचल प्रदेश, राधिका निवासी खन्ना, पंजाब व अभिषेक शर्मा के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है।