जोधपुर

JODHPUR—-पहले गुलजार, फिर सन्नाटा पसरा त्रिपोलिया में

कोरोना के मद्देनजर कफ्र्यू

जोधपुरApr 16, 2021 / 09:46 pm

Amit Dave

JODHPUR—-पहले गुलजार, फिर सन्नाटा पसरा त्रिपोलिया में

जोधपुर।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देख राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शुक्रवार शाम 6 बजे से शहर में कफ्र्यू लग गया। कफ्र्यू की घोषणा के बाद शहर का व्यस्ततम त्रिपोलिया बाजार में सन्नाटा पसर गया। जहां कफ्र्यू की घोषणा के पहले दो घंटे तक बाजार लोगों से गुलजार था। लोगों की रेलमपेल बाजार में चल रही थी, लोग खरीदारी में व्यस्त थे। ज्यों कफ्र्यू का समय नजदीक आता गया, लोगों की भीड़ छंटती गई। व्यापारी दुकानें बंद करने की तैयारियों में लग गए और अपने घरों की ओर जाने लगे। ज्यों ही शाम 6 बजे हजारों लोगों से भरा बाजार खाली हो गया, दुकानें बंद हो गई और थोड़ी देर बाद ही बाजार में सन्नाटा पसर गया।

स्पेशल ट्रेनों में बढ़ाए द्वितीय शयनयान डिब्बें
जोधपुर।
रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। गाड़ी संख्या 09027/28 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 24 अप्रेल व जम्मूतवी से 26 अप्रेल को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की। गाड़ी संख्या 02965/66 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 23 अप्रेल व भगत की कोठी से 24 अप्रेल को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है। गाड़ी संख्या 02929/30 बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 23 अप्रेल व जैसलमेर से 24 अप्रेल को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की है।

Home / Jodhpur / JODHPUR—-पहले गुलजार, फिर सन्नाटा पसरा त्रिपोलिया में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.