जोधपुर

जोधपुर के किले में स्वर लहरियां बिखेरेंगे सिंगर ओसमान मीर

जोधपुर.सांस्कृतिक संस्था स्वर-सुधा ( swar sudha ) और मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट ( mehrangarh museum trust ) की साझा मेजबानी में ग्लोबल इंडियन अवार्ड के लिए नामित लोकप्रिय सूफी और बॉलीवुड सिंगर ( Sufi Singer ) ओसमान मीर 15 अक्टूबर को जोधपुर के एेतिहासिक मेहरानगढ़ दुर्ग ( mehrangarh fort ) के जनाना कोर्टयार्ड में सूफियाना गायन से मधुर स्वर लहरियां बिखेरेंगे।
 
 

 

जोधपुरOct 02, 2019 / 04:02 pm

M I Zahir

Singer Osman Mir singing concert in the fort of Jodhpur

जोधपुर. सूफी संगीत के शौकीन संगीत रसिकों खासकर जोधपुराइट्स यूथ के लिए यह खुशखबरी है कि सांस्कृतिक संस्था स्वर-सुधा ( swar sudha ) और मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट ( mehrangarh museum trust ) की साझा मेजबानी में 15 अक्टूबर को जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग ( mehrangarh fort ) के जनाना कोर्टयार्ड में खूबसूरत सूफियाना शाम सजेगी, जहां ग्लोबल इंडियन अवार्ड के लिए नामित लोकप्रिय सूफी और बॉलीवुड सिंगर ओसमान मीर ( Osman Mir ) का लाइव सिंगिंग कॉन्सर्ट होगा, जिसमें वे अपने दिलकश गायन से रसिक श्रोताओं के दिलों के तार झंकृत करेंगे। संस्था अध्यक्ष चन्द्रा बूब व सचिव विवेक कल्ला ने बताया कि सूफी- गजल-गीत गायक मीर अपने साथी कलाकारों के साथ कर्णप्रिय पेशकश से यह शाम यादगार बनाएंगे। ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल ने बताया कि इस सुरमई- सुरमयी शाम के लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। इस कार्यक्रम में मेहमान गायक और मेहमान श्रोताआें के बैठने के लिए खास इंतजामात किए जाएंगे।
ओसमान मीर : एक नजर
ओसमान मीर उस्ताद हुसैन अल्लाह रक्खा मीर के पुत्र हैं। मशहूर फिल्मों रामलीला, बेजुबान इश्क, द लास्ट डॉन, यह कैसा तिगड़म व यमला पगला दीवाना इत्यादि में ओसमान मीर के गाये नगमे बहुत पसंद किए गए । मीर की गाई सूफी व गजल की एलबम तेरी खुशबू संगीत रसिकों को बहुत पसंद आई। उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा चुका है। मीर का सुल्तान खान, अनुराधा पौडवाल, दलेर मेहदी, रूपकुमार राठौड़, श्रेया घोषाल, अलका याज्ञनिक, भूमि त्रिवेदी, सुलेमान इस्माईल दरबार व अमित त्रिवेदी आदि मशहूर गायकों के साथ गायन खूब पसंद किया जा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर के किले में स्वर लहरियां बिखेरेंगे सिंगर ओसमान मीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.