scriptसंगीतमय शिक्षक दिवस में गुरु भक्ति गायन ने मन मोहा | Singing Guru Bhakti in musical teacher's day | Patrika News
जोधपुर

संगीतमय शिक्षक दिवस में गुरु भक्ति गायन ने मन मोहा

जोधपुर.शिक्षक दिवस ( Teachers Day ) पर सांस्कृतिक संस्था संगीत किसलय ( Sangeet Kislaya ) की मेजबानी में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर स्थित सुंदर मां सरस्वती मंदिर प्रांगण में संगीत साधनारत छात्र-छात्राओं ने दिलकश गुरु भक्ति गायन ( singing ) से अभिभूत कर दिया।
 
 
 

जोधपुरSep 06, 2019 / 03:31 am

M I Zahir

Singing Guru Bhakti in musical teacher's day

Singing Guru Bhakti in musical teacher’s day

जोधपुर.शिक्षक दिवस ( Teachers Day ) पर सांस्कृतिक संस्था संगीत किसलय( Sangeet Kislaya ) की मेजबानी में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर स्थित सुंदर मां सरस्वती मंदिर प्रांगण में संगीत साधनारत छात्र-छात्राओं ने मधुर गुरु भक्ति गायन से पूरी शाम ( Musical evening ) गुरु के नाम कर दी।
संस्था प्रवक्ता अखिल बोहरा ने बताया कि सरस्वती मां की पूजा अर्चना एवं वंदना करने के बाद चंद्रकिरण ने बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व समझाया। कार्यक्रम में संगीत निर्देशन देते हुए भूमिका, हिमालया ,कार्तिक,चंद्रकिरण,अखिल बोहरा ने प्रथम प्रस्तुति गुरु वंदना गुरु बिन कैसे शानदार प्रस्तुति दी । इसके बाद नन्हे कलाकार सुहाना, देवन, त्रिशाला और हर्ष ने हारमोनियम पर अपनी अंगुलियों से मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। गुरु भजन गुरुदेव दया कर के मुझको अपना लेना से वातावरण गुरु भक्तिमय बना दिया। क्रोमेटिक हारमोनिका पर मनीष जोशी ने संगत की। इसके बाद कोमल ने गुरु के दिखाई राह पर चलने पर एक गीत प्रस्तुत किया। गिटार पर सुर सजाते हुए वसुंधरा ने राग यमन से शाम संगीतमय कर दी। अंत मे शिक्षाविद प्रवीण सांखला ने आभार जताया।

Home / Jodhpur / संगीतमय शिक्षक दिवस में गुरु भक्ति गायन ने मन मोहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो