जोधपुर

कमिश्नरेट में २६ में से सोलह थानाधिकारी बदले

कमिश्नरेट में २६ में से सोलह थानाधिकारी बदले
– २२ निरीक्षक व ४५ उप निरीक्षक इधर-उधर

जोधपुरMar 01, 2019 / 01:22 am

Vikas Choudhary

कमिश्नरेट में २६ में से सोलह थानाधिकारी बदले

 
जोधपुर.
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने गुरुवार रात दो आदेश जारी कर २२ निरीक्षक व ४५ उप निरीक्षकों के तबादले किए। इनमें २६ में से १६ थानाधिकारी बदले गए हैं।

आदेश के तहत पुलिस निरीक्षक सुनील चारण को लूणी, नियाज मोहम्मद को करवड़, भूपेन्द्रसिंह को रातानाडा, सुमेरदान को खाण्डा फलसा, मनोज राणा को मण्डोर, रेणू ठाकुर को महिला थाना (पूर्व), लिखमाराम को सरदारपुरा, सरोज बैरवा को देवनगर, भवानीसिंह को सूरसागर, राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित को बोरानाडा, हरिसिंह देपावत को राजीव गांधी नगर थानाधिकारी लगाया गया है।
इसके अलावा उप निरीक्षक लेखराज सियाग को थानाधिकारी सदर बाजार, प्रवीण कुमार को चौहाबो, डॉ. गौतम डोटासरा को मथानिया, श्रवण बिश्नोई को झंवर और हरीशचन्द्र सोलंकी को थानाधिकारी डांगियावास थानाधिकारी होंगे।
पुलिस निरीक्षक कैलाश पारीक को स्टॉफ ऑफिस पुलिस कमिश्नर कार्यालय, राजेन्द्र चौधरी को जिला विशेष शाखा (पूर्व), भंवरलाल को जिला विशेष शाखा (पश्चिम), गजेन्द्र सिंह, शेषकरण व राजूराम को यातायात, मंजू चौधरी को पुलिस कन्ट्रोल रूम, आनंद कुमार सांखला व बंशीलाल को पुलिस लाइन व दिनेश कुमार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय की जिला विशेष शाखा में लगाया गया है।
इन थानेदारों को भी किया इधर-उधर
पुलिस उप निरीक्षक चंद्रमोहन शर्मा को कमिश्नर कार्यालय की जिला विशेष शाखा, मुक्ता पारीक व पाना चौधरी को पुलिस लाइन, अनिल कुमार व सुनीता डूडी को पुलिस स्टेशन चौहाबो, अनिल कुमार को चौकी बनाड़, नाथूलाल को चौकी बीजेएस, परमेश्वर को चौकी मधुबन हाउसिंग बोर्ड, ठाकराराम को पुलिस स्टेशन नागौरी गेट, श्रीचंद मीणा व रामफुल को यातायात, श्रीमती संतोष चौधरी को एडीसीपी (अपराध व सतर्कता), राजू देवी को महिला थाना (पूर्व), संतोष कुमार को जिला विशेष शाखा (पश्चिम), गंगाराम को चौकी घंटाघर, हमजा खान को खाण्डा फलसा, भंवरसिंह को बासनी, प्रहलाद सहाय को बोरानाडा, महावीर सिंह व राधेश्याम को बनाड़, देवकिशन को कुड़ी भगतासनी, भागीरथ सिंह को मण्डोर, मानाराम व दिनेश को महामंदिर, देऊ व ओमप्रकाश को प्रतापनगर, सुमन बुन्देला को रातानाडा, रामावतार को सदर बाजार, राधेश्याम को सदर कोतवाली, मनोज कुमार को सूरसागर, तगतदान को उदयमंदिर, दौलाराम बिश्नोई को नागौरी गेट, शंकर कड़वा व मुकनदान को पुलिस लाइन, गणपतलाल को करवड़, सुंदर कला को महिला लैंगिक अपराध अनुसंधान सैल (पश्चिम), विजय सिंह को मानव तस्करी विरोधी यूनिट (पश्चिम), मोहनी को उदयमंदिर, गजेन्द्र सिंह को बासनी और महेन्द्र सिंह को उदयमंदिर थाने में लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.