SLURRY POISON--सांसों में नहीं घुलेगा स्लरी का जहर, सुरपुरा में बनेगा डम्पिंग यार्ड
जोधपुरPublished: Jan 10, 2023 06:43:18 pm
- रीको ने जेडीए से 2.17 करोड़ में खरीदी 20 बीघा जमीन


SLURRY POISON--सांसों में नहीं घुलेगा स्लरी का जहर, सुरपुरा में बनेगा डम्पिंग यार्ड
जोधपुर। पर्यावरण व मानव जीवन के लिए खतरा बन रही स्टोन कटिंग इकाइयों की स्लरी शहर में अब प्रदूषण नहींफैलाएगी। ना ही यह स्लरी शहर में अव्यिस्थत रूप से इधर-उधर डाली जाएगी। रीको की ओर से स्टोन कटिंग इकाइयों की स्लरी से फैलने वाले प्रदूषण को कम करने की कवायद की गई है। रीको की ओर से सुरपुरा में डम्पिंग यार्ड के लिए जमीन चिन्हित की गई है। इसके लिए रीको ने जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) से सुरपूरा में खसरा संख्या 6 में 20 बीघा जमीन खरीदी है।