
आरोपी रवि जैन
जोधपुर.
पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन टट्पुंजिया के तहत डोडा पोस्त तस्करी के एक मामले में एक साल से फरार 20 हजार रुपए के इनामी आरोपी को मध्यप्रदेश के रतलाम से गिरफ्तार किया।
आइजी रेंज जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण के पुलिस स्टेशन भोपालगढ़ में पिछले साल एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज किए गए थे। प्याज के कट्टों से भरी पिकअप के बीच डोडा पोस्त जब्त किए गए थे। वहीं, आरोपी के मकान में भी छुपाकर रखा मादक पदार्थ जब्त किया गया था। जांच में रतलाम निवासी रवि जैन की भूमिका सामने आई थी। उसी ने पिकअप में प्याज के कट्टों के बीच छुपाकर डोडा पोस्त सप्लाई किया था। एफआइआर दर्ज होने के बाद से वह फरार हो गया था।
इस बीच, रतलाम के एक व्यापारी के जोधपुर के सब्जी व्यापारी से निरन्तरसम्पर्क में होने व भदवासिया फल सब्जी मण्डी में सब्जी सप्लाई करने की सूचना मिली। कांस्टेबल झूमरराम व शेखर ने स्थानीय सब्जी व्यापारियों से रतलाम से सब्जी बेचने वाले व्यापारी के बारे में जानकारी जुटाई। इनसे मिले सुराग के आधार पर साइक्लोनलर टीम ने तलाश शुरू की और मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पीपलोद तहसील के हमना गांव निवासी रवि पुत्र ओमप्रकाश जैन को पकड़ लिया। उसे भोपालगढ़ थाना पुलिस को सौंपा गया है।
Published on:
09 Nov 2024 01:59 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
