scriptSmuggling : नाकाबंदी तोड़कर भागी SUVपेड़ से टकराई, Gunshot चलाते हुए तस्कर भागे | Smuggling: The SUV that broke the blockade hit a tree, the smugglers ran away firing gunshots | Patrika News
जोधपुर

Smuggling : नाकाबंदी तोड़कर भागी SUVपेड़ से टकराई, Gunshot चलाते हुए तस्कर भागे

– बिना नम्बर की एसयूवी में 22 कट्टों में भरा 416 किलो डोडा पोस्त जब्त

जोधपुरSep 01, 2024 / 11:43 pm

Vikas Choudhary

drugs smugglers

तस्करों के भागने पर जब्त एसयूवी व डोडा पोस्त से भरे कट्टे।

जोधपुर.

कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत झालामण्ड बाइपास पर रविवार अल-सुबह नाकाबंदी तोड़कर भाग रही बिना नम्बर एसयूवी सरदारसमंद रोड पर पेड़ से टकरा गई। दो तस्कर हवाई फायर करते हुए भाग गए। एसयूवी से 22 कट्टों में भरा 416.9 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। इसकी कीमत बाजार में 60 लाख रुपए आंकी गई है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज ने बताया कि बिना नम्बरएसयूवी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ भरा होने और उसके डांगियावास बाइपास पर फिटकासनी चौराहे की तरफ से झालामण्ड आने की सूचना मिली। पुलिस कन्ट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अल-सुबह बाइपास पर नाकाबंदी की। इतने में बिना नम्बर की एसयूवी आते दिखाई दी तो पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने तेज रफ्तार से एसयूवी भगा दी। नाकाबंदी तोड़करखेजड़ली रोड की तरफ भगा दी।

हवा में दो फायर किए

थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने एसयूवी का पीछा शुरू किया। तस्कर एसयूवी को सरदारसमंद रोड की तरफ भगाने लगे। तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने की वजह से एसयूवी अनियंत्रित हो गई। टायर फटने पर एसयूवीपेड़ से जा टकराई। उसमें सवार दो तस्कर बाहर निकले। एक तस्कर के हाथ में देसी पिस्तौल थी। जिससे उसने हवा में दो फायर किए और वहां से भाग गए। पुलिस ने आस-पास तलाश के प्रयास किए, लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके।

तस्करों की तलाश के प्रयास

उधर, एसयूवी की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक के 22 कट्टों से 416.9 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों तस्करों की तलाश के प्रयास शुरू किए गए हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि दोनों तस्करों की पहचान नहीं हो पाई है। कार्रवाई में एसआइ शिमला, हेड कांस्टेबल मनफूलराम, भंवरलाल, कांस्टेबल रामनिवास, नरेन्द्रसिंह, मनोज व मोहनलाल शामिल थे।

Hindi News / Jodhpur / Smuggling : नाकाबंदी तोड़कर भागी SUVपेड़ से टकराई, Gunshot चलाते हुए तस्कर भागे

ट्रेंडिंग वीडियो