Board Exams : तो इसलिए बने फर्जी परीक्षार्थी (Fake examinee), अब हुई ऐसी हालत
- फर्जी परीक्षार्थियों को जेल भेजा, तीन छात्रों का सुराग नहीं
- दसवीं बोर्ड परीक्षा में मूल छात्रों की जगह परीक्षा देने का मामला
जोधपुर
Published: April 01, 2022 11:33:56 pm
जोधपुर।
बनाड़ थानान्तर्गत (police station banar) दईकड़ा गांव (Daikara village) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (Government senior secondary school) में दसवीं बोर्ड (10th board exams) परीक्षा (Board exams) के दौरान पकड़े जाने वाले तीन फर्जी अभ्यर्थियों (Fake examinee) को शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज (JC/Judicial custody) दिया गया। उधर, तीनों मूल परीक्षार्थी अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं।
पुलिस के अनुसार प्रकरण में गिरफ्तार भीलवाड़ा के माण्डल थानान्तर्गत हीसनिया निवासी जितेन्द्र खटीक, अजमेर में मसूदा थानान्तर्गत नंदबाड़ा निवासी महेश और पाली जिले में शिवपुरा थानान्तर्गत रेपड़ावास निवासी भीखाराम मेघवाल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए। यह तीनों युवक दीपक, सुरेश और अनिल की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे। यह तीनों पकड़ में नहीं आ पाए हैं।इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस हर संभव प्रयास में जुटी है। यह तीनों परीक्षार्थी क्षेत्र की निजी विद्यालय के छात्र हैं और इनका सेंटर दईकड़ा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आया था।
गौरतलब है कि दसवीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को दईकड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीनों आरोपियों को बतौर फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया था। केन्द्राधीक्षक नीना व्यास ने इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।
पुलिस का कहना है कि आरोपी फर्जी अभ्यर्थी और मूल परीक्षार्थी आपस में न सिर्फ परिचित हैं। बल्कि मित्र भी हैं। ऐसे में मित्रों को पास करवाने के लिए तीनों आरोपी फर्जी तरीके से परीक्षा देने पहुंच गए थे, लेकिन पहले हस्ताक्षर और फिर प्रवेश पत्र की फोटो में भिन्नता होने से पकड़ में आ गए।

Board Exams : तो इसलिए बने फर्जी परीक्षार्थी (Fake examinee), अब हुई ऐसी हालत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
