scriptsolar energy for agriculture connection in rajasthan | solar energy से राजस्थान के किसानों को मिलने वाली है यह राहत | Patrika News

solar energy से राजस्थान के किसानों को मिलने वाली है यह राहत

locationजोधपुरPublished: Jan 14, 2022 11:49:37 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

किसानों को मिलने वाली बिजली हमेशा से ही मुद्दा रही है। बिजली कम मिलना और इसके समय को लेकर हमेशा से ही किसान आंदोलित रहे हैं। लेकिन अब धरतीपुत्रों की इस पीड़ा को SOLAR ENERGY दूर कर सकेगा। एक पायलट प्रोजेक्ट जो कि JODHPUR DISCOM के साथ प्रदेश के दोनों डिस्कॉम में शुरू किया जा रहा है, उसकी शुरुआत जोधपुर जिले के दो गांवों से होने जा रही है। इन दोनों गांवों के 350 AGRICULTURE CONNECTION को प्रारंभिक तौर पर सौर ऊर्जा के ग्रिड लगातार जोड़ा जा रहा है।

solar energy से राजस्थान के किसानों को मिलने वाली है यह राहत
solar energy से राजस्थान के किसानों को मिलने वाली है यह राहत
अविनाश केवलिया (AVINASH KEWALIYA)
जोधपुर

किसानों को मिलने वाली बिजली हमेशा से ही मुद्दा रही है। बिजली कम मिलना और इसके समय को लेकर हमेशा से ही किसान आंदोलित रहे हैं। लेकिन अब धरतीपुत्रों की इस पीड़ा को SOLAR ENERGY दूर कर सकेगा। एक पायलट प्रोजेक्ट जो कि JODHPUR DISCOM के साथ प्रदेश के दोनों डिस्कॉम में शुरू किया जा रहा है, उसकी शुरुआत जोधपुर जिले के दो गांवों से होने जा रही है। इन दोनों गांवों के 350 AGRICULTURE CONNECTION को प्रारंभिक तौर पर सौर ऊर्जा के ग्रिड लगातार जोड़ा जा रहा है। पहला चरण सफल हुआ तो इसके बाद डिस्कॉम के प्रत्येक जिले में दो-दो जीएसएस इसके लिए चिह्नित किए जाएंगे। इसके बाद इसका दायरा बढ़ेगा और जमीन उपलब्ध होती है तो एग्रीकल्चर क्षेत्र को मिलने वाली बिजली आधी से ज्यादा सौर ऊर्जा से ही सप्लाई होगी। 2 जीएसएस के 17 फीडर जुड़ेंगे
फिलहाल इस पहल से जोधपुर जिले के 2 जीएसएस क्षेत्र के 17 फीडर जोड़े जाएंगे। यह दो जीएसएस नोसर व डेरा गांव के हैं। इन क्षेत्रों में सोलर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहित कर ली गई है और कंपनियों से बिड आमंत्रित की गई है। यह कार्य प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) के तहत होना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.