scriptSolar plant's Bhadla outpost now upgraded to police station | सोलर प्लांट की भड़ला चौकी अब थाने में क्रमोन्नत | Patrika News

सोलर प्लांट की भड़ला चौकी अब थाने में क्रमोन्नत

locationजोधपुरPublished: May 12, 2023 12:27:36 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

CM Ashok Gehlot- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की घोषणा, 38 पद स्वीकृत

सोलर प्लांट की भड़ला चौकी अब थाने में क्रमोन्नत
सोलर प्लांट की भड़ला चौकी अब थाने में क्रमोन्नत
सोलर प्लांट की भड़ला चौकी अब थाने में क्रमोन्नत
#CM Ashok Gehlot- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की घोषणा, 38 पद स्वीकृत
जोधपुर।
सोलर प्लांट के लिए मशहूर भड़ला गांव की भड़ला चौकी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को पुलिस स्टेशन में क्रमोन्नत कर दिया। इसी के साथ क्रमोन्नत थाने के लिए 38 पद स्वीकृत किए गए हैं।
आदेश के तहत भड़ला चौकी अब पुलिस स्टेशन में क्रमोन्नत होगी। थाने के लिए पुलिस निरीक्षक व उप निरीक्षक के एक-एक पद, तीन सहायक उप निरीक्षक, चार हेड कांस्टेबल और चालक सहित 29 कांस्टेबल के पद स्वीकृत किए गए हैं। थाने के क्षेत्रों में 5 ग्राम पंचायत और 26 गांव शामिल होंगे।
दुनिया के सबसे बड़े सोलर पार्क में शुमार
जोधपुर जिले का भड़ला सोलर पार्क दुनिया के सबसे बड़े सोलर पार्कों में शामिल है। एनटीपीसी सहित अनेक डवलपर्स ने सोलर प्लांट स्थापित कर रखे हैं। एनटीपीसी सहित अनेक डवलपर्स ने सोलर प्लांट स्थापित कर रखे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.