scriptबेटे की चिता की अग्नि ठंडी नहीं पड़ी कि मां चल बसी | Son's funeral pyre did not cool down that mother died | Patrika News
जोधपुर

बेटे की चिता की अग्नि ठंडी नहीं पड़ी कि मां चल बसी

 
 
पहले कोरोना ग्रसित पुत्र और फिर सदमे से मां की मौत
फतेहपोल लल्ला कोटड़ी क्षेत्र में रामदेव परिवार पर टूटा दो दुखों का पहाड़

जोधपुरDec 28, 2020 / 11:05 pm

Abhishek Bissa

बेटे की चिता की अग्नि ठंडी नहीं पड़ी कि मां चल बसी

बेटे की चिता की अग्नि ठंडी नहीं पड़ी कि मां चल बसी

जोधपुर. भीतरी शहर के फतेहपोल लल्ला कोटड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार पर कोरोना का कहर सोमवार को पहाड़ बनकर टूट पड़ा। आइटीआइ में गु्रप इंस्टेक्टर रमेश चंद्र रामदेव (55) की सोमवार अलसुबह 5 बजे एम्स जोधपुर में मौत हो गई। उनके अंतिम संस्कार होने करने के बाद परिजन घर आए तो दिवंगत रमेशचंद्र की माता सुशीला रामदेव ( 82) की दोपहर 12:30 बजे मौत हो गई। पुत्र की चिता की अग्नि ठंडी नहीं पडऩे से पहले मां की मौत ने सोमवार को पूरे क्षेत्र और पुष्करणा ब्राह्मण समाज में शोक की लहर ला दी। इस हृदय विदारक घटना के बाद हरेक का मन रोता नजर आया।
परिजनों के अनुसार तीन सप्ताह पहले सांस में तकलीफ होने की समस्या को लेकर रमेशचंद्र को एम्स भर्ती कराया गया था। वहां जांच में उनका सीटी स्कोर 18 बताया गया। रमेश चंद्र डायबिटीज व ब्लड प्रेशर से पीडि़त थे। गत दो दिनों में वे कोरोना व अन्य बीमारी से काफी सही हो गए थे। इस बीच अस्पताल में आए अचानक कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया। उनके निधन के समाचार से मां सुशीला भी सदमे में आ गई और कुछ घंटों बाद मां ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो