scriptअनचाहा रिकॉर्ड : 1144 अब तक के सर्वाधिक संक्रमित | Spam records: 1144 most infected ever | Patrika News

अनचाहा रिकॉर्ड : 1144 अब तक के सर्वाधिक संक्रमित

locationजोधपुरPublished: Apr 16, 2021 11:15:18 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– इससे पहले नवम्बर में 11 सौ संक्रमित मिले थे
– एक्टिव केस भी 6 हजार पार
 

अनचाहा रिकॉर्ड : 1144 अब तक के सर्वाधिक संक्रमित

अनचाहा रिकॉर्ड : 1144 अब तक के सर्वाधिक संक्रमित

जोधपुर।
वीकेंड लागू होने से पहले ही कोरोना संक्रमितों का अनचाहा रिकॉर्ड जोधपुर में बन गया। एक ही दिन में 1144 संक्रमित मिले हैं, यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले नवम्बर माह में 1100 संक्रमित आए थे। लेकिन जिस प्रकार से अप्रेल माह में संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, उससे लग रहा है कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। दूसरी ओर एक्टिव केस भी 6466 पर पहुंच गए हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन, बैड और रेमडिसिवर के लिए संघर्ष चल रहा है।
जयपुर के बाद दूसरी स्थिति
जोधपुर में 1144 संक्रमित आए और इसी दिन 690 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 54 हजार 445 लोग कुल संक्रमित हुए हैं। जोधपुर से ज्यादा शुक्रवार को जयपुर में संक्रमित थे, यहां 1201 संक्रमित मिले।
चार जोन विस्फोटक स्थिति में

शहर के चार जोन विस्फोटक बने हुए हैं। मसूरिया जोन में सर्वाधिक 169, शास्त्री नगर में 148, रेजीडेंसी जोन में 113 और मधुबन जोन में 99 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा उदयमंदिर में 54, महामंदिर में 50, प्रतापनगर में 45, शहर परकोटा में 38 और बीजेएस में 34 संक्रमित हैं। 394 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र में मिले, इसमें बनाड मंडोर जोन में सर्वाधिक 108 और सालावास लूणी में 77 संक्रमित हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो