scriptRAILWAY–स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे स्पेयर रेलकर्मी | Spare railway workers will be able to travel on special trains | Patrika News

RAILWAY–स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे स्पेयर रेलकर्मी

locationजोधपुरPublished: Sep 29, 2020 10:21:46 pm

Submitted by:

Amit Dave

 
– गत दिनों जयपुर से स्पेयर आ रहे रनिंग स्टाफ को पास होने के बावजूद कोच से नीचे उतार दिया था

RAILWAY--स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे स्पेयर रेलकर्मी

RAILWAY–स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे स्पेयर रेलकर्मी

जोधपुर।

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय ने स्पेयर आने वाले क्रू (लोको व सहायक लोको पायलट) को कोविड संक्रमण के दौरान संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के आदेश जारी किए। इससे अन्य स्टेशनों से जोधपुर आने वाले स्पेयर क्रू (लोको व सहायक लोको पायलट) अब कोविड संक्रमण के दौरान संचालित की जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर पाएंगे। स्पेयर भेजे जाने वाले रनिंग क्रू या रेलवे स्टाफ स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे लेकिन उनमें सीट खाली होने पर टिकट चेकिंग स्टाफ उन्हें सीट आवंटित करेगा।

15 सितम्बर को लोको पायलट को कोच से नीचे उतार दिया था

जोधपुर से अन्य जगह ट्रेन लेकर जाने वाले रेलकर्मियों को उन स्टेशनों से वापस जोधपुर भेजा जाता है तो वहां से पास दे दिया जाता है लेकिन ट्रेन रवाना होने के समय आरक्षण नहीं हो पाता था। गत 15 सितंबर को जयपुर से जोधपुर आ रही गाड़ी संख्या 22478 जयपुर जोधपुर-इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगे बैंकर इंजन जयपुर रेल मंडल द्वारा उपयोग में ले लिया गया। इंजन के क्रू को जोधपुर जाने के लिए स्पेयर पास दे दिया गया। स्पेयर आने वाले लोको व सहायक लोको पायलट ट्रेन में सवार हो गए लेकिन फ ुलेरा स्टेशन आने के बाद टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में बिना आरक्षण यात्रा करने की अनुमति नहीं होने का कहकर कोच से उतार दिया। इस पर उन्हें खड़े-खड़े यात्रा करनी पड़ी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो