लॉकर खोलकर संग्रहण के जमा 12 लाख रुपए चुराए
- ओल्ड पावर हाउस स्थित लूनी के सहायक अभियंता कार्यालय में वारदात
जोधपुर
Published: January 27, 2022 11:03:28 pm
लॉकर खोलकर संग्रहण के जमा 12 लाख रुपए चुराए
- ओल्ड पावर हाउस स्थित लूनी के सहायक अभियंता कार्यालय में वारदात
जोधपुर.
जोधपुर डिस्कॉम के ओल्ड पावर हाउस परिसर में लूनी के सहायक अभियंता कार्यालय में लॉकर खोलकर संग्रहण के जमा करीब 12 लाख रुपए चुरा लिए गए। उदयमंदिर थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई।
पुलिस के अनुसार डिस्कॉम में लूनी के सहायक अभियंता महेश कुमार नागर की शिकायत पर कार्यालय परिसर में लॉकर से करीब 12 लाख रुपए चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। लॉकर की चाबी जिसके बाद है उस कर्मचारी पर अंदेशा जताया गया है। आरोप है कि गत 25 जनवरी को लूनी क्षेत्र के उपभोक्ताओं से बिल संग्रहण, बिजली कनेक्शन व कुछ अन्य के 12 लाख से अधिक रुपए एइएन कार्यालय में लॉकर में रखे गए थे। जिन्हें बैंक में जमा कराए जाने थे, लेकिन 26 जनवरी को अवकाश होने से लॉकर में रहे। डिस्कॉम कर्मचारी गुरुवार सुबह कार्यालय पहुंचे तो बाहर मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था, लेकिन अन्य सभी ताले सही सलामत थे।
लॉकर में रखे करीब 12 लाख रुपए गायब थे। कुछ अन्य राशि लॉकर में सही सलामत थी। रुपए गायब होने का पता लगते ही कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। विभागीय स्तर पर जांच के बावजूद रुपए का पता नहीं लगा तो सहायक अभियंता की तरफ से उदयमंदिर थाने में मामला दर्ज कराया गया। थानाधिकारी अमित सिहाग का कहना है कि लॉकर खोलकर रुपए चोरी किए गए हैं। कर्मचारी पर अंदेशा है। किसी बाहरी व्यक्ति के डुप्लीकेट चाबी बनाकर चोरी करने की आशंका भी हो सकती है।

लॉकर खोलकर संग्रहण के जमा 12 लाख रुपए चुराए
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
