जोधपुर

ट्रेनों में वारदातें रूकें, यात्री सुरक्षित रहें : एसपी डोगरा

– जीआरपी एसपी ने अपराध बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

जोधपुरJan 30, 2021 / 01:02 am

Vikas Choudhary

ट्रेनों में वारदातें रूकें, यात्री सुरक्षित रहें : एसपी डोगरा

जोधपुर.
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने शुक्रवार को पहली अपराध बैठक में ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा और वारदातें रोकने के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए।
आइपीएस अधिकारी व एसपी (जीआरपी) राशि डोगरा डूडी ने फरार व स्थाई वारंटी व उदघोषित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कार्य योजना बनाने पर बल दिया। साथ ही थानों के मालखानों को निस्तारित करने की आवश्यकता भी जताई। एसपी ने रेलगाडि़यों में चोरी, लूट व मादक पदार्थ तस्करी रोकने की आवश्यकता जताई। इस बारे में आसूचना तंत्र विकसित करने और विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आमजन से बेहतर व्यवहार बनाए रखने के लिए मातहत जवानों को ब्रीफ करने के आदेश भी दिए गए। थानों में आने वाली हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत जताई। अपराध बैठक में जिले के सभी वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.