scriptRAILWAY–कोरोना काल में रद्द किए थे 108 ट्रेनों के ठहराव, अब तीन साल बाद हो रहे बहाल | Stoppages of 108 trains were canceled during the Corona period | Patrika News

RAILWAY–कोरोना काल में रद्द किए थे 108 ट्रेनों के ठहराव, अब तीन साल बाद हो रहे बहाल

locationजोधपुरPublished: Mar 31, 2023 10:36:40 pm

Submitted by:

Amit Dave

– जोधपुर मंडल पर जल्द शुरू होंगे 18 ट्रेनों के ठहराव
– मण्डल के हज़ारों यात्रियों को होगी सुविधा

RAILWAY--कोरोना काल में रद्द किए थे 108 ट्रेनों के ठहराव, अब तीन साल बाद हो रहे बहाल

RAILWAY–कोरोना काल में रद्द किए थे 108 ट्रेनों के ठहराव, अब तीन साल बाद हो रहे बहाल

जोधपुर।

कोरोना काल में कम यात्रीभार का हवाला देकर देशभर में सैंकड़ों ट्रेनों के ठहराव रद्द कर दिए गए थे।जोधपुर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर भी कोराना काल में कम यात्रीभार का हवाला देकर 108 ट्रेनों के ठहराव रद्द किए गए थे, जिसमें से अब कुछ ट्रेनों के ठहराव पुन: शुरू होने वाले है। जिसको लेकर जनप्रतिनिधि लगातार रेलमंत्री से आग्रह करते आ रहे थे। इसी क्रम में जल्द ही मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर जन प्रतिनिधियों की मांग पर 18 ट्रेनों के ठहराव शुरु होने वाले है, जिनमें कोराना काल में बंद हुई ट्रेनें भी शामिल है व कुछ नए ठहराव भी दिए गए है। जिसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए दी है । उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, जोन के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव शुरू होंगे, इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
—————-

मण्डल के इन स्टेशनों पर शुरू होंगे ठहराव

जोधपुर मंडल पर मेडता रोड, डेगाना, जालसू, समदडी़, मोदरान,पाली में एक-एक ट्रेन का ठहराव तो कुचामन सिटी, देशनोक, गोटन में दो-दो व लूनी, मारवाड लोहावट में तीन-तीन ट्रेनों के ठहराव जल्दी ही शुरू होंगे ।

इन ट्रेनों के ठहराव होंगे शुरू

– 12489/90 बीकानेर – दादर का मेडतारोड ।

– 12323/24 बाडमेर – हावड़ा का डेगाना ।

– 14813/14 जोधपुर – भोपाल का गोटन ।- 19225/26 जोधपुर – जम्मूतवी का गोटन ।
– 14813/14 जोधपुर – भोपाल का जालसू ।

– 22483/84 जोधपुर – गांधीधाम का समदडी़ ।

– 15631/32 बाडमेर – गोहाटी का लूणी ।- 19027/28 बान्द्रा – जम्मूतवी का लूणी ।

– 17623/24 नांदेड – श्रीगंगानगर का लूणी ।- 15013/14 जैसलमेर – काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस का मारवाड़ लोहावट ।
– 14803/04 जैसलमेर – साबरमती का मारवाड़ लोहावट ।

– 22483/84 जोधपुर – गांधीधाम का मोदरान ।

– 22965/66 बान्द्रा – भगत की कोठी का पाली ।

– 14645/46 जैसलमेर-जम्मूतवी का कुचामन सीटी ।- 14661/62 बाडमेर-जम्मूतवी का कुचामन सीटी ।
– 14887/88 ऋषिकेश – बाडमेर का देशनोक ।- 14707/08 बीकानेर – दादर का देशनोक ।

———

मण्डल से 108 ठहराव हुए थे वापस

आरटीआई कार्यकर्ता दीनदयाल बंग की ओर से आरटीआई से प्राप्त जानकारी अनुसार कोराना काल के दौरान मार्च 2020 के बाद जोधपुर मण्डल में 108 ट्रेनों के ठहराव वापस लिए गए थे। जिनमें मण्डल के अन्तर्गत जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से आने वाले स्टेशनों में से सर्वाधिक 43 ठहराव वापस लिए थे। वहीं नागौर लोकसभा क्षेत्र से 20, राजसमंद से 14, बाडमेर से 11, पाली, बनासकांठा, बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से 6-6 व जालोर लोकसभा क्षेत्र से 2 ट्रेनों के ठहराव वापस लिए गए थे। वहीं मंडल में कोरोना काल के बाद छह ट्रेनों के ठहराव दिए गए।
——-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो