दर्जनों कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में हेलीपैड तक जाने से रोकने पर आक्रोशित हो गए।इस दौरान पूर्व पार्षद रघुनाथ टाक सहित अन्य पार्षदों ने एतराज जताया। हालत ये रहे कि पालिकाध्यक्ष समुदेवी सांखला की गाड़ी को भी प्रवेश करने के लिए पन्द्रह मिनट इंतजार करना पड़ा। उपजिला कलक्टर दुदाराम ने सूची के अनुसार पन्द्रह से अधिक कार्यकर्ताओं को अंदर आने से मना किया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध नारेबाजी करते हुए धरने की धमकी दी।
इसी बीच जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता,एसपी ग्रामीण अनिल कयाल भी जोधपुर से पहुंच गए।गुप्ता ने स्थिति को भांपते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इस्माइल खान,नगर अध्यक्ष अमराराम भाटी,पार्षद सोहनलाल सांखला से अलग से वार्ता की,जिसमें सीएम सुरक्षा प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए समझाया गया।
इसके बाद कालेज परिसर में हेलीपैड के बाहर एक अलग से टेंट लगाकर फरियादियों व कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की,तब जाकर विवाद शांत हो सका।मुख्यमंत्री गहलोत ने हेलीपैड पर वापिस आने पर इस पंडाल में उपस्थित लोगों की जनसुनवाई करते हुए ज्ञापन लिए।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे हेलीपैड स्थल पर बनाए गए पंडाल में जिला सरपंच अध्यक्ष प्रमिला चौधरी ने बीएसआर से पंचायतों में विकास कार्य कराने, प्रधान सोनिया चौधरी ने जिला अस्पताल के लिए शहर के बाहर हाइवे पर नया भवन बनाने के साथ पुराने भवन में वर्तमान चिकित्सा सुविधाओं को यथावत उपलब्ध कराने की मांग का ज्ञापन सौंपा। पार्षद पीयूष शर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों,युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पालिका भवन के लिए बजट स्वीकृति की मांग का ज्ञापन सौंपा।
युवा मोर्चा अध्यक्ष सीपी मारोठिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र टाक, माही टाक,कल्याणसिंह टाक भी मौजूद रहे।कांग्रेस पार्षद पुष्पा टाक ने राजकीय कन्या महाविद्यालय को पीजी करने के साथ विज्ञान संकाय को सरकार की ओर से संचालित करने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
दलित मजदूर मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बख्शाराम कड़ेला ने पीपाड़सिटी में एडीएम ऑफिस खोलने की मांग की।पार्षद मंसूरअली छींपा, मनीषा टाक ने शहरी क्षेत्र में पीएम आवास योजना की डीएलसी दर बढ़ाने का ज्ञापन सौंपा।
सीएम के रूट पर आवागमन बंद मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर हेलीपैड से हिन्दू सभा भवन, राता उपासरा तक के रास्ते पर बेरिकेड्स लगाकर सुरक्षा बल तैनात किए गए।इस दौरान चिरढाणी, तिलवासनी, बोयल के रास्ते बंद कर दिए गए।